Nov 17, 2022
गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाने की दशा में आपको सबसे पहले तो घबराना नहीं है. सूझ-बूझ और अपने विवेक का इस्तेमाल तत्काल प्रभाव से करके खुदकी और सबकी जान बचानी है.
Credit: Social-Media
कई बार आपकी कार के ब्रेक पैड्स आवाज करने लगते हैं और ब्रेक कैलिपर्स जाम हो जाते हैं. इसके अलावा ब्रेक वायर के टूटने या मास्टर सिलेंडर लीक होने पर ब्रेक लगना बंद हो जाता है.
Credit: Social-Media
ब्रेक फेल की स्थिति में लगातार ब्रेक पैडल को दबाते रहें, कई बार ब्रेक्स को प्रेशर मिलने लगता है और वो काम करने लगते हैं. ये काफी कारगर तरीका है.
Credit: Social-Media
अगर आपकी कार का ब्रेक बिल्कुल भी काम नहीं कर रहा है तो टॉप गियर से कार को एक-एक गियर गिराकर पहले गियर पर लाएं. इससे रफ्तार बहुत कम हो जाती है.
Credit: Social-Media
टॉप गियर से सीधा पहले गियर पर कार को लाने की मिस्टेक बिल्कुल ना करें. इसके अलावा कार को सीधा न्यूट्रल भी ना करें, ये काफी खतरनाक साबित हो सकता है.
Credit: Social-Media
कार को तेज गति में भूलकर भी रिवर्स गियर पर ना लाएं, इससे कार अनियंत्रित हो सकती है. इसके अलावा एक्सेलरेट का इस्तेमाल भी ना करें, सिर्फ क्लच दबाते रहें.
Credit: Social-Media
ब्रेक फेल की दशा में आस-पास चल रही गाड़ियों को आगाह करने के लिए इमरजेंसी लाइट्स और हॉर्न का इस्तेमाल करें. सामने का रास्ता साफ होगा तो दुर्घटना नहीं होगी.
Credit: Social-Media
मुख्य ब्रेक फेल होने पर आपके पास हैंड ब्रेक ही बचता है. आस-पास किसी रेतीली जगह पर कार चलाएं और हैंड ब्रेक दबाएं, इससे रफ्तार तेजी से कम होती है.
Credit: Social-Media
गाड़ी की रफ्तार करीब 40 किमी/घंटा होने का इंतजार करें, इस स्पीड पर ही हैंडब्रेक का इस्तेमाल करें. इससे ज्यादा तेजी में कार का हैंड ब्रेक भी काम करना बंद कर देगा.
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More