Jul 27, 2024
आमतौर पर हमें अक्सर बॉस और कर्मचारी के बीच का रिश्ता खींचतान भरा ही नजर आता है।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन क्या आप जानते हैं, हाल ही में एक बॉस ने अपने कर्मचारी को एक सुपरकार का तोहफा दिया है।
Credit: Times-Now-Digital
डैनमार्टेल, ‘बाय बैक योर टाइम’ नामक किताब के लेखक हैं और साथ ही वह एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।
Credit: Times-Now-Digital
डैनमार्टेल ने अपने क्रिएटिव डायरेक्टर सैम गौडे के काम से खुश होकर उन्हें एक सुपरकार गिफ्ट की है।
Credit: Times-Now-Digital
यह कार पॉर्श की 718 केमन GT4 है और भारत में इस कार की कीमत 1.82 करोड़ रूपए है।
Credit: Times-Now-Digital
पॉर्श 718 केमन GT4 एक टू–सीटर स्पोर्ट्सकार है और दिखने में यह बेहद खूबसूरत है।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार में 4 लीटर का 6 सिलेंडर वाला इंजन है जो 414 हॉर्सपावर और 420nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: Times-Now-Digital
यह एक स्पोर्ट्सकार है और इसका पावरफुल इंजन 9.2 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More