Jun 12, 2024
रॉयल एनफील्ड बुलेट देश के साथ-साथ दुनिया की भी सबसे पसंदीदा बाइक्स में से एक है।
Credit: Times-Now-Digital
बाइक के जबरदस्त क्रेज की वजह से ज्यादातर लोग बुलेट खरीदते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन क्या आप बुलेट से बोर हो गए हैं और एक क्रूजर बाइक तलाश रहे हैं? ये बाइक्स आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं।
Credit: Times Now Digital
अगर आपको रॉयल एनफील्ड की ही बाइक लेनी हो तो आप मिटियोर 350 खरीद सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
अगर आपको क्लासिक लुक वाली बाइक ही चाहिए हो तो जावा क्लासिक भी काफी शानदार ऑप्शन है।
Credit: Times-Now-Digital
293cc के इंजन वाली यह बाइक भी काफी शानदार है और यह भी बुलेट का अच्छा विकल्प हो सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
होंडा हाइनेस भी काफी क्लासिक लुक वाली बाइक है और बुलेट की जगह अच्छा ऑप्शन हो सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
होंडा की CB350RS भी काफी अच्छी क्रूजर बाइक है और यह भी बुलेट के ऑप्शन में खरीदी जा सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More