Jun 12, 2024
इस वक्त भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है और इससे बचने के लिए कार का AC बहुत काम आता है।
Credit: iStock
समय-समय पर सर्विस करवाई जाए और कार को सही से मेन्टेन किया जाए तो कारें सालों साल नई जैसी रहती हैं।
Credit: iStock
हालांकि देश की राजधानी दिल्ली-NCR में कार की लाइफ को 10-15 साल तक ही सीमित कर दिया गया है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आपको पता है कि कार में लगे AC की लाइफ कितनी होती है?
Credit: iStock
कार के पूरे AC सिस्टम की लाइफ 8 से 10 साल के बीच होती है और इस समय के बाद कार का AC दिक्कत देने लगता है।
Credit: iStock
कार में लगे AC में मौजूद गैस की भी लाइफ होती है और यह 3 से 5 सालों तक चलती है।
Credit: iStock
अगर आप अपने कार के AC की लाइफ बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने कार कैबिन को साफ-सुथरा रखें।
Credit: iStock
अपने कार के AC सिस्टम की सर्विस समय-समय पर करवाते रहें, जिससे कार का AC अच्छा परफॉर्म कर सके।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More