Jun 12, 2024

​कार AC की कितने साल होती है लाइफ, बहुत पहले छोड़ देता है साथ

Pawan Mishra

कार का AC

इस वक्त भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है और इससे बचने के लिए कार का AC बहुत काम आता है।

Credit: iStock

कार की लाइफ

समय-समय पर सर्विस करवाई जाए और कार को सही से मेन्टेन किया जाए तो कारें सालों साल नई जैसी रहती हैं।

Credit: iStock

दिल्ली-NCR में कार

हालांकि देश की राजधानी दिल्ली-NCR में कार की लाइफ को 10-15 साल तक ही सीमित कर दिया गया है।

Credit: iStock

कभी सोचा है?

लेकिन क्या आपको पता है कि कार में लगे AC की लाइफ कितनी होती है?

Credit: iStock

पूरे AC सिस्टम की उम्र

कार के पूरे AC सिस्टम की लाइफ 8 से 10 साल के बीच होती है और इस समय के बाद कार का AC दिक्कत देने लगता है।

Credit: iStock

AC की गैस

कार में लगे AC में मौजूद गैस की भी लाइफ होती है और यह 3 से 5 सालों तक चलती है।

Credit: iStock

कैसे बढ़ेगी उम्र?

अगर आप अपने कार के AC की लाइफ बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने कार कैबिन को साफ-सुथरा रखें।

Credit: iStock

समय-समय पर सर्विस

अपने कार के AC सिस्टम की सर्विस समय-समय पर करवाते रहें, जिससे कार का AC अच्छा परफॉर्म कर सके।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कितना प्रेशर झेल सकते हैं एयरप्लेन के टायर, हवा की जगह इसका होता है इस्तेमाल