Mar 7, 2023
आईविजन डी को कमांड मिलते ही ये अपने रंग बदलना शुरू कर देती है और 32 अलग-अलग रंगों में इसे एक साथ रंगा जा सकता है.
Credit: Top-Gear
कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को बीएमडब्ल्यू की क्लासिक कारों वाले अंदाज में पेश किया है जिससे दिखने में ये और भी आकर्षक हो गई है.
Credit: Top-Gear
कंपनी ने युवा और नई पीढ़ी के ग्राहकों को टार्गेट करके ये नई कार तैयार की है, कंपनी का ये कॉन्सेप्ट कारों को लेकर सोच का अलग ही लेवल है.
Credit: Top-Gear
नए बीएमडब्ल्यू आईविजन डी कॉन्सेप्ट को रंग बदलने वाली तकनीक दी गई है. इस तकनीक का नाम ई-इंक है जिसके जरिए कार गिरगिट की तरह रंग बदलती है.
Credit: Top-Gear
इस कार को जहां हाईटेक फीचर्स और बेहद आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है, वहीं इसके साथ कंपनी की हेरिटेज मिलकर जोरदार कॉम्बो बनाते हैं.
Credit: Top-Gear
नई बीएमडब्ल्यू कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार के रंग बदलने का राज इसकी बॉडी पर लगाई गई ईपेपर फिल्म है. यही फिल्म इसे 32 अलग-अलग रंग देती है.
Credit: Top-Gear
अगर ये कॉन्सेप्ट प्रोडक्शन स्तर पर होता और भारत में बिक रहा होता तो निश्चित तौर पर होली के त्योहार पर ये लोगों के बीच बेहद पॉपुलर होती.
Credit: Top-Gear
इस कॉन्सेप्ट कार के किसी भी पुर्जे को आप अलग रंग दे सकते हैं. केबिन में बैठ कर कार के रंग बदलने का काम आप मोबाइल से भी कर सकते हैं.
Credit: Top-Gear
Thanks For Reading!
Find out More