Apr 6, 2024
बैंगलोर के रमेश बाबू के पास भारत का सबसे बड़ा लग्जरी कार कलेक्शन मौजूद है और उनके पास 200 से ज्यादा कारें हैं।
Credit: Times-Now-Digital
रमेश बाबू, रमेश टूर्स एंड ट्रैवल्स के माध्यम से अपनी लग्जरी कारें सेलिब्रिटीज को किराए पर देते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
हाल ही में रमेश बाबू ने अपने कार कलेक्शन में 3 नई मर्सिडीज E क्लास कारों को शामिल किया है।
Credit: Times-Now-Digital
रमेश बाबू के कलेक्शन में शामिल होने वाली नई कार मर्सिडीज E क्लास लॉन्ग व्हील बेस है और इसकी कीमत 80 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
रमेश बाबू के कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस घोस्ट भी शामिल है और भारत में इस कार की कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
रमेश बाबू के कार कलेक्शन में मर्सिडीज मायबाक सेडान कार भी है जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
रमेश बाबू के गैराज में BMW की लग्जरी सेडान 7 सीरीज भी मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
साथ ही रमेश बाबू के कार कलेक्शन में रेंज रोवर कारें भी शामिल हैं और इस एक कार की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More