Apr 6, 2024
रिकवरी के बाद सूर्या, मुंबई इंडियन्स से वापस जुड़ चुके हैं पर वह मैच खेलने के लिए फिट हैं या नहीं यह अभी भी साफ़ नहीं है।
Credit: Times-Now-Digital
सूर्या को उनकी विस्फोटक बैटिंग के लिए जाना जाता है। इस धाकड़ बल्लेबाज का कार कलेक्शन भी काफी दमदार है।
Credit: Times Now Digital
सूर्या के गैराज में निसान जोंगा ट्रक मौजूद है जो काफी दुर्लभ है। उनके अलावा ये ट्रक महेंद्र सिंह धोनी के पास भी है।
Credit: Times-Now-Digital
सूर्या के गैराज में मर्सिडीज की लग्जरी एसयूवी GLS भी मौजूद है और इसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
रेंज रोवर की खूबसूरत वेलार SUV भी सूर्या के गैराज का हिस्सा है। भारत में इस कार की कीमत 88 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
BMW की परफॉरमेंस सेडान 5 सीरीज M कम्पटीशन भी सूर्या के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
BMW XM भी सूर्या के कार कलेक्शन का हिस्सा है और भारत में इस कार की कीमत लगभग 2.6 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
मिनी कूपर S भी सूर्या के गैराज में शामिल है और भारत में इस कार की कीमत 42 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More