Apr 6, 2024

​मुंबई इंडियन्स में सूर्या की वापसी, कार कलेक्शन देख 360 डिग्री घूम जाएगा दिमाग

Pawan Mishra

​सूर्या की वापसी

रिकवरी के बाद सूर्या, मुंबई इंडियन्स से वापस जुड़ चुके हैं पर वह मैच खेलने के लिए फिट हैं या नहीं यह अभी भी साफ़ नहीं है।

Credit: Times-Now-Digital

​धाकड़ बल्लेबाज, दमदार कार कलेक्शन

सूर्या को उनकी विस्फोटक बैटिंग के लिए जाना जाता है। इस धाकड़ बल्लेबाज का कार कलेक्शन भी काफी दमदार है।

Credit: Times Now Digital

निसान जोंगा ट्रक

सूर्या के गैराज में निसान जोंगा ट्रक मौजूद है जो काफी दुर्लभ है। उनके अलावा ये ट्रक महेंद्र सिंह धोनी के पास भी है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज GLS

सूर्या के गैराज में मर्सिडीज की लग्जरी एसयूवी GLS भी मौजूद है और इसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रेंज रोवर वेलार

रेंज रोवर की खूबसूरत वेलार SUV भी सूर्या के गैराज का हिस्सा है। भारत में इस कार की कीमत 88 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एम

BMW की परफॉरमेंस सेडान 5 सीरीज M कम्पटीशन भी सूर्या के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​BMW XM

BMW XM भी सूर्या के कार कलेक्शन का हिस्सा है और भारत में इस कार की कीमत लगभग 2.6 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मिनी कूपर S

मिनी कूपर S भी सूर्या के गैराज में शामिल है और भारत में इस कार की कीमत 42 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: रेंज रोवर से उतरकर खरीद ली 3 करोड़ की मर्सिडीज, नॉर्थ-ईस्ट के सबसे अमीर नेता