Dec 17, 2023

बिग बॉस 17 के बाबू भैया का कार कलेक्शन देख सल्लू भी रह जाएंगे हैरान

Anshuman Sakalley

टोयोटा सुप्रा एमके5

अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया के पास टायोटा सुप्रा एमके5 है जो शानदार कारों में एक है। इसकी कीमत 47 लाख रुपये है।

Credit: Twitter

Simple Dot One Launched

फोर्ड मस्टैंग जीटी

बाबू भैया के कलेक्शन में दमदार इंजन वाली फोर्ड मस्टैंग जीटी शामिल है, इसकी धाकड़ आवाज की पूरी दुनिया दीवानी है।

Credit: Twitter

Bharat NCAP Crash Test

महिंद्रा थार

अनुराग डोभाल के गैराज में महिंद्रा थार भी शामिल है जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये है। देश में ये बेहद पॉपुलर है।

Credit: Twitter

किआ सॉनेट

बिग बॉस सीजन 17 फेम अनुराग डोभाल के पास किआ सॉनेट एसयूवी है। यह 12 सेकंड में 0-100 kmph रफ्तार पकड़ती है।

Credit: Twitter

टोयोटा हिलक्स

बाबू भैया के पास टोयोटा हिलक्स है जो ऑफ रोडिंग पसंद लोगों के लिए किसी लॉटरी से कम नहीं है। ये बहुत दमदार भी है।

Credit: Twitter

कावासाकी निंजा एच2

अनुराग डोभाल राइडर भी हैं, इनके पास शानदार लुक वाली कावासाकी निंजा एच2 है जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू एस 1000 आआर प्रो

बाइक्स के शौकीन राइडर अनुराग डोभाल के पास बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर प्रो है जिसकी टॉप स्पीड 300 kmph है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस

अनुराग के पास बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस भी है जिसकी कीमत 23 लाख रुपये है। ये पहाड़ों के लिए जोरदार विकल्प है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: भारतीय जुगाड़ के आगे जापानी इंजीनियर भी फेल! मारुति की फैक्ट्री में हुआ था कमाल