Apr 9, 2024
भारतीय मार्केट में होंडा एक्टिवा इतनी पसंद की जाती है कि सड़कों पर इसका एकतरफा दबदबा है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 76,234 रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
जोरदार लुक और दमदार इंजन वाली होंडा डिओ 110 भी एक्टिवा की टक्कर में आती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 70,211 रुपये है जो आकर्षक है।
Credit: Times-Now-Digital
हीरो की पैसा वसूल स्कूटर्स में प्लेजर प्लस एक्सटेक भी आती है जो भारतीय मार्केट में काफी पॉपुलर बनी हुई है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 74,288 रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
हीरो मोटोकॉर्प की ही जूम दूसरी स्कूटर है जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 71,484 रुपये है और दिखती भी धाकड़ है।
Credit: Times-Now-Digital
टीवीएस की जेस्ट स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 73,931 रुपये है। इसके साथ 109.7 सीसी इंजन मिलता है, एक्टिवा के मुकाबले ये अच्छा विकल्प है।
Credit: Times-Now-Digital
अपने शानदार लुक और जोरदार परफॉर्मेंस से यामाहा फसीनों ग्राहकों का दिल जीतने में सफल हुई है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79,900 रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
सुजुकी अवेनिस भी दमदार स्कूटर है जिसकी शुरुआती कीमत 92,000 रुपये है। लुक और परफॉर्मेंस दोनों में ये स्कूटर मुबाकले में बाकी सब पर भारी पड़ती है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More