Apr 9, 2024
कंगना रनौत ने मर्सिडीज की नई मायबाक जीएलएस एस680 खरीदी है। हाल में कंगना अपनी नई कार के साथ नजर आई हैं।
Credit: Instagram/kanganaranaut
कंगना की नई कार 2.96 करोड़ रुपये कीमत वाली है और ये इनकी दूसरी मायबाक है। इसके अलावा कंगना के पास मर्सिडीज मायबाक एस680 भी है।
Credit: Instagram/kanganaranaut
कंगना रनौत के कार कलेक्शन में सबसे महंगी कार मर्सिडीज मायबाक एस680 है। ये बेहद लग्जरी कार है जिसका केबिन आलीशान है।
Credit: Instagram/kanganaranaut
मर्सिडीज मायबाक एस680 की भारतीय मार्केट में एक्सशोरूम कीमत 3.43 लाख रुपये है। ये कार बड़े सेलेब्स के पास जरूर होती है।
Credit: Instagram/kanganaranaut
बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज लग्जरी सेडान भी कंगना रनौत के आलीशान कार गैराज में शामिल है। इस कार का केबिन हाइटेक फीचर्स से लोडेड है।
Credit: Instagram/kanganaranaut
कंगना की इस शानदार कार की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.82 करोड़ रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 1.84 करोड़ तक जाती है।
Credit: Instagram/kanganaranaut
कंगना रनौत के लग्जरी कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज जीएलई 350 एसयूवी भी शामिल है। ये लंबी यात्रा के लिए बहुत जोरदार गाड़ी है।
Credit: Instagram/kanganaranaut
कंगना ने सफलता के शुरुआती दौर में ऑडी क्यू3 लग्जरी एसयूवी खरीदी थी। ये कार बहुत खूबसूरत दिखती है और दमदार इंजन से लैस है।
Credit: Instagram/kanganaranaut
Thanks For Reading!
Find out More