Apr 9, 2024

नेता बनते ही कंगना ने खरीदी करोड़ों की कार, मंत्री भी होंगे फेल

Anshuman Sakalley

मायबाक जीएलएस एस680

कंगना रनौत ने मर्सिडीज की नई मायबाक जीएलएस एस680 खरीदी है। हाल में कंगना अपनी नई कार के साथ नजर आई हैं।

Credit: Instagram/kanganaranaut

New Mahindra XUV 3XO

करीब 3 करोड़ कीमत

कंगना की नई कार 2.96 करोड़ रुपये कीमत वाली है और ये इनकी दूसरी मायबाक है। इसके अलावा कंगना के पास मर्सिडीज मायबाक एस680 भी है।

Credit: Instagram/kanganaranaut

All New Skoda Superb

मर्सिडीज मायबाक एस680

कंगना रनौत के कार कलेक्शन में सबसे महंगी कार मर्सिडीज मायबाक एस680 है। ये बेहद लग्जरी कार है जिसका केबिन आलीशान है।

Credit: Instagram/kanganaranaut

कितनी है कीमत

मर्सिडीज मायबाक एस680 की भारतीय मार्केट में एक्सशोरूम कीमत 3.43 लाख रुपये है। ये कार बड़े सेलेब्स के पास जरूर होती है।

Credit: Instagram/kanganaranaut

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज लग्जरी सेडान भी कंगना रनौत के आलीशान कार गैराज में शामिल है। इस कार का केबिन हाइटेक फीचर्स से लोडेड है।

Credit: Instagram/kanganaranaut

कितनी है कीमत

कंगना की इस शानदार कार की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.82 करोड़ रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 1.84 करोड़ तक जाती है।

Credit: Instagram/kanganaranaut

मर्सिडीज बेंज जीएलई 350

कंगना रनौत के लग्जरी कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज जीएलई 350 एसयूवी भी शामिल है। ये लंबी यात्रा के लिए बहुत जोरदार गाड़ी है।

Credit: Instagram/kanganaranaut

ऑडी क्यू3 एसयूवी

कंगना ने सफलता के शुरुआती दौर में ऑडी क्यू3 लग्जरी एसयूवी खरीदी थी। ये कार बहुत खूबसूरत दिखती है और दमदार इंजन से लैस है।

Credit: Instagram/kanganaranaut

Thanks For Reading!

Next: दुनिया भर की सबसे अजीबोगरीब बाइक्स, लेकिन इन्हें चलाने में आएगी मौज