May 8, 2023
अमीरों की शान बेहद लग्जरी ब्रांड रोल्स रॉयस का फैंटम मॉडल प्रभार के कलेक्शन में शामिल है।
Credit: Twitter
रोल्स रॉयस कार से ज्यादा एक स्टेटस सिंबल है और फैंटम की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
स्पोर्ट्स कारों का भी प्रभास को खासा शौक है और उनके पास लैंबॉर्गिनी की तेज रफ्तार कार है।
Credit: Twitter
लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर रोड्सटर मॉडल की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है और ये दिखने में खूबसूरत है।
Credit: Twitter
प्रभास के कार कलेक्शन में जगुआर एक्सजेआर ने भी जगह बनाई है जो शानदार सेडान है।
Credit: Twitter
टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली जगुआर की एक्सजेएल भी प्रभास के कलेक्शन का हिस्सा है।
Credit: Twitter
लग्जरी कार ब्रांड्स में मर्सिडीज-बेंज बहुत बड़ा नाम है और एस350 प्रभास के गैराज का हिस्सा है।
Credit: Twitter
फोक्सवैगन ग्रप के लग्जरी ब्रांड ऑडी की ए6 ने प्रभास के कार कलेक्शन में अपनी जगह सुनिश्चित की है।
Credit: Twitter
प्रभास के लग्जरी कलेक्शन में बाकी ब्रांड्स के साथ बीएमडब्ल्यू भी शामिल है। उनके पास एक्स3एफ स्पोर्ट मॉडल है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More