May 8, 2023

प्रभास का शानदार कार कलेक्शन देखकर लगेगा यही है असली बाहुबली

Anshuman Sakalley

रोल्स रॉयस फैंटम

अमीरों की शान बेहद लग्जरी ब्रांड रोल्स रॉयस का फैंटम मॉडल प्रभार के कलेक्शन में शामिल है।

Credit: Twitter

10 करोड़ की है कार

रोल्स रॉयस कार से ज्यादा एक स्टेटस सिंबल है और फैंटम की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर रोड्सटर

स्पोर्ट्स कारों का भी प्रभास को खासा शौक है और उनके पास लैंबॉर्गिनी की तेज रफ्तार कार है।

Credit: Twitter

करीब 6 करोड़ की कार

लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर रोड्सटर मॉडल की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है और ये दिखने में खूबसूरत है।

Credit: Twitter

जगुआर एक्सजेआर

प्रभास के कार कलेक्शन में जगुआर एक्सजेआर ने भी जगह बनाई है जो शानदार सेडान है।

Credit: Twitter

जगुआर एक्सजेएल

टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली जगुआर की एक्सजेएल भी प्रभास के कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज-बेंज एस350

लग्जरी कार ब्रांड्स में मर्सिडीज-बेंज बहुत बड़ा नाम है और एस350 प्रभास के गैराज का हिस्सा है।

Credit: Twitter

ऑडी ए6

फोक्सवैगन ग्रप के लग्जरी ब्रांड ऑडी की ए6 ने प्रभास के कार कलेक्शन में अपनी जगह सुनिश्चित की है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू एक्स3एफ स्पोर्ट

प्रभास के लग्जरी कलेक्शन में बाकी ब्रांड्स के साथ बीएमडब्ल्यू भी शामिल है। उनके पास एक्स3एफ स्पोर्ट मॉडल है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: आधा इंच खुली छोड़ें खड़ी कार की खिड़की, फुल ना कराएं पेट्रोल टैंक