May 8, 2023

आधा इंच खुली छोड़ें खड़ी कार की खिड़की, फुल ना कराएं पेट्रोल टैंक

Anshuman Sakalley

आधा इंच खोल दें खिड़की

गर्मियों के मौसम में जब आप अपनी कार पार्किंग में खड़ी करते हैं तो खिड़की के शीशे आधा इंच खोल दें।

Credit: Shutterstock

बड़े नुकसान से बचेंगे आप

कार के केबिन में गर्मी बढ़ने से ना सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक पुर्जे, बल्कि पूरा इंटीरियर खराब होता रहता है।

Credit: Shutterstock

खोल दें कार का एयर डक्ट

अगर आप कार की खिड़की का कांच खुला नहीं छोड़ना चाहते तो कार का एयर डक्ट खोल दें, इससे तापमान नहीं बढ़ेगा।

Credit: Shutterstock

फुल ना कराएं पेट्रोल टैंक

गर्मियों में या किसी भी सीजन में अपनी गाड़ी का पेट्रोल टैंक फुल ना कराएं, इससे कार के माइलेज पर फर्क पड़ता है।

Credit: Shutterstock

दूसरी बात का भी रखें ध्यान

गर्मियों में कार के पेट्रोल टैंक में फ्यूम बनता है, इस फ्यूम को कंट्रोल करने के लिए टैंक में खाली जगह होना जरूरी है।

Credit: Shutterstock

टायर प्रेशर को 2 पॉइंट कम रखें

गर्मियों में आपकी कार के टायर का प्रेशर 2 या 3 पॉइंट कम रखना चाहिए, इस मौसम में प्रेशर बढ़ जाता है।

Credit: Shutterstock

शेड में पार्क करें अपनी कार

जितना संभव हो, अपनी कार को छांव या शेड में खड़ा करें। इससे कार कम गर्म होती है और पेंट भी सलामत रहता है।

Credit: Shutterstock

टॉवेल से ढंक दें लैदर सीट्स

अगर कार पर लेदर कवर है तो गर्मियों में आप इसे टॉवेल से ढंक दें, इससे लेदर खराब नहीं होगा।

Credit: Shutterstock

एसी सर्विस कराना बेहतर

गर्मियों के मौसम में अपनी कार के एसी कर सर्विस करा लें, इससे कूलिंग बेहतर होगी।

Credit: Shutterstock

Thanks For Reading!

Next: कीमत 8 लाख से भी कम और अपने हिसाब से पूरी तरह बदलें ये अतरंगी इलेक्ट्रिक कार