May 8, 2023
गर्मियों के मौसम में जब आप अपनी कार पार्किंग में खड़ी करते हैं तो खिड़की के शीशे आधा इंच खोल दें।
Credit: Shutterstock
कार के केबिन में गर्मी बढ़ने से ना सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक पुर्जे, बल्कि पूरा इंटीरियर खराब होता रहता है।
Credit: Shutterstock
अगर आप कार की खिड़की का कांच खुला नहीं छोड़ना चाहते तो कार का एयर डक्ट खोल दें, इससे तापमान नहीं बढ़ेगा।
Credit: Shutterstock
गर्मियों में या किसी भी सीजन में अपनी गाड़ी का पेट्रोल टैंक फुल ना कराएं, इससे कार के माइलेज पर फर्क पड़ता है।
Credit: Shutterstock
गर्मियों में कार के पेट्रोल टैंक में फ्यूम बनता है, इस फ्यूम को कंट्रोल करने के लिए टैंक में खाली जगह होना जरूरी है।
Credit: Shutterstock
गर्मियों में आपकी कार के टायर का प्रेशर 2 या 3 पॉइंट कम रखना चाहिए, इस मौसम में प्रेशर बढ़ जाता है।
Credit: Shutterstock
जितना संभव हो, अपनी कार को छांव या शेड में खड़ा करें। इससे कार कम गर्म होती है और पेंट भी सलामत रहता है।
Credit: Shutterstock
अगर कार पर लेदर कवर है तो गर्मियों में आप इसे टॉवेल से ढंक दें, इससे लेदर खराब नहीं होगा।
Credit: Shutterstock
गर्मियों के मौसम में अपनी कार के एसी कर सर्विस करा लें, इससे कूलिंग बेहतर होगी।
Credit: Shutterstock
Thanks For Reading!
Find out More