Apr 8, 2024
दुबई में अनंत अंबानी ने अपनी शादी की खरीदारी शुरू कर दी है। हाल में उन्हें एक शॉपिंग मॉल के बाहर देखा गया है। वो रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज से आए थे।
Credit: Times-Now-Digital
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी शादी की शॉपिंग के लिए 20 कारों का काफिला लेकर मॉल पहुंचे। इस कॉन्वॉय में सभी लग्जरी कारें शामिल थीं।
Credit: Times-Now-Digital
रोल्स रॉयस की शानदार और बहुत महंगी कारों से इस परिवार का खास लगाव है। इनके आलीशान कार कलेक्शन में इस ब्रांड की भरमार है।
Credit: Times-Now-Digital
अनंत अंबानी के शानदार कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कन्वर्टिबल मौजूद है। ये आलीशान सवारी है जो भारत में कुछ ही लोगों के पास है।
Credit: Times-Now-Digital
भारतीय मार्केट में रोल्स रॉयस ने सिर्फ 6 लोगों को ही फैंटम ड्रॉपहेड कन्वर्टिबल बेची है। इससे ये कार लग्जरी के साथ नायाब भी बनती है।
Credit: Times-Now-Digital
अनंत अंबानी कुछ समय पहले ही भारत में अपनी नई रोल्स रॉयस कलिनन से घूमते नजर आए थे। इन्होंने इस नई कार को मुंबई में जुहू के नजदीक चलाया था।
Credit: Times-Now-Digital
सबसे दिलचस्प इस कार में ये बात है कि अंबानी परिवार ने इसपर खास पेंट कराया है। इस पेंट की कीमत ही 1 करोड़ रुपये है जो बड़ी रकम होती है।
Credit: Times-Now-Digital
अंबानी फैमिली द्वारा खरीदी गई रोल्स रॉयस कलिनन 13 करोड़ रुपये की है। ये शानदार केबिन वाली लग्जरी कार है जो बेहद आरामदायक यात्रा कराती है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More