Dec 8, 2023

टायर पर चलता किला है अंबानी की नई कार, 1 दरवाजा 250 Kg का

Anshuman Sakalley

अंबानी परिवार

अबंनी परिवार हमेशा लग्जरी कारों में सफर करता है, अब इन्होंने 2 नई मर्सिडीज कारें खरीदी हैं जो बेहद सेफ हैं।

Credit: Twitter

Maruti Suzuki Electric SUV

मर्सिडीज एस650 गार्ड

अंबानी परिवार ने 2 नई मर्सिडीज एस650 गार्ड खरीदी हैं जो हाल में उनके आलीशान काफिले में चलती दिखाई दी हैं।

Credit: Twitter

2024 Kia Sonet Facelift

कीमत बहुत ज्यादा

मुकेश अंबानी की नई कार करीब 10 करोड़ रुपये की आती है, कस्टमाइजेशन के चलते से कीमत बढ़ती भी है।

Credit: Twitter

इंटीरियर

अंबानी परिवार की मर्सिडीज एस650 गार्ड का इंटीरियर शानदार और आरामदायक है, इसे बुलेटप्रूफ भी करवाया जा सकता है।

Credit: Twitter

इंजन

मर्सिडीज एस650 गार्ड 6.0 लीटर V12 इंजन से लैस है जो 612 hp पावर और 830 nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Credit: Twitter

ब्लास्ट भी बेअसर

अंबानी परिवार की ये दोनों कारे बुलेटप्रूफ होने के साथ ब्लाटप्रूफ भी है, इसके हर एक दरवाजे का वजन करीब 250 kg है।

Credit: Twitter

दो कलर हैं

अंबानी परिवार की एक मर्सिडीज एस650 गार्ड का रंग गोल्डन है, तो दूसरी मैट सिल्वर फिनिश वाली कार है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: विराट से लेकर बादशाह तक, ये सेलेब्स चलाते हैं सेकेंड हैंड कारें