Oct 9, 2023

रोल्स रॉयस से दिल्ली की सड़के नाप रहे बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार

Anshuman Sakalley

अक्षय कुमार

सुबह सबसे जल्दी सोकर उठने वाले सुपरस्टार आज-कल दिल्ली की सड़कों पर अपनी इस कार में घूम रहें है।

Credit: Twitter

New Generation Swift

रोल्स रॉयस घोस्ट

हाल ही में अक्षय कुमार दिल्ली में रोल्स रॉयस घोस्ट जैसी लग्जरी कार में नजर आए हैं।

Credit: Twitter

New Tata Safari Facelift

कीमत

रोल्स रॉयस घोस्ट की शुरुआत कीमत 6.95 करोड़ रुपये है और दिखने में ये कार आलीशान है।

Credit: Twitter

काफी एडवांस है

कंपनी का कहना है कि Second Generation Ghost अब तक की सबसे आधुनिक तकनीक वाली रोल्स रॉयस है।

Credit: Twitter

इंजन

इसमें 6.75—लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है, ये 571 PS पावर और 850Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Credit: Twitter

स्पीड

0-100 kmph की रफ्तार हासिल करने में इसे सिर्फ 4.8 second लगते हैं, वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है।

Credit: Twitter

कलेक्शन अभी बाकी है

अक्षय कुमार के कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस के अलावा बेंटले और रेंज रोवर जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: हमास को नेस्तनाबूद करने इजरायल मैदान में लाया ये घातक कॉम्बैट वाहन