Jun 30, 2023

मॉलीवुड के सूर्या भाई का कार कलेक्शन देख आप भी कहेंगे, बॉएज रिलैक्स

Anshuman Sakalley

हाल में खरीदी किआ ईवी6

नागार्जुन ने हाल में नई किआ ईवी6 इलेक्ट्रिक कार अपने लग्जरी कलेक्शन में जोड़ी है।

Credit: Twitter

शुरुआती कीमत 61 लाख

किआ ईवी6 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 61 लाख रुपये है जो करीब 66 लाख तक जाती है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

नागार्जुन के लग्जरी कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज सेडान भी शामिल है।

Credit: Twitter

1.5 करोड़ रुपये कीमत

इस लग्जरी सेडान की एक्सशोरूम कीमत 1.5 करोड़ रुपये है और ये जोरदार फीचर्स के साथ आती है।

Credit: Twitter

ऑडी ए7 सेडान

मॉलीवुड के सुपर स्टार नागार्जुन के गैराज में ऑडी ए7 ने अपनी जगह सुश्चित की हुई है।

Credit: Twitter

90 लाख रुपये की कार

भारत में अब बंद हो चुकी ऑडी ए7 की बिक्री के समय कीमत 90 लाख रुपये थी।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू एम6

नागार्जुन के कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू एम6 शामिल है जो दिखने में बहुत खूबसूरत और दमदार कार है।

Credit: Twitter

1.75 करोड़ रुपये कीमत

इस लग्जरी कार की एक्सशोरूम कीमत 1.75 रुपये है और इसके साथ खूब सारे फीचर्स मिलते हैं।

Credit: Twitter

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी

ये नागार्जुन के कलेक्शन की दूसरी एसयूवी है जिसका नाम रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी है।

Credit: Twitter

2.18 करोड़ शुरुआती कीमत

इस धाकड़ एसयूवी की शुरुआती कीमत 2.18 करोड़ रुपये है और ये जोरदार गाड़ी है।

Credit: Twitter

रेंज रोवर वोग

नागार्जुन के शानदार कार कलेक्शन में पहली एसयूवी रेंज रोवर वोग है जो काफी दमदार है।

Credit: Twitter

2 करोड़ की है एसयूवी

रेंज रोवर वोग की कीमत 2 करोड़ रुपये है और ये खूबसूरत होने के साथ आरामदायक भी है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: बेशकीमती कारों से पटा पड़ा है साउथ सुपरस्टार रामचरण का लग्जरी गैराज