Jun 30, 2023

बेशकीमती कारों से पटा पड़ा है साउथ सुपरस्टार रामचरण का लग्जरी गैराज

Anshuman Sakalley

रोल्स रॉयस फैंटम

अमीरों की शान रोल्स रॉयस का फैंटम मॉडल रामचरण के कार कलेक्शन की सबसे शानदार गाड़ी है।

Credit: Twitter

9.57 करोड़ रुपये कीमत

शानदार लुक और बेहद आरामदायक केबिन वाली इस आलीशान कार की कीमत 9.57 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज-मायबाक जीएलएस 600

रामचरण के लग्जरी कार गैराज में मर्सिडीज-मायबाक जीएलएस 600 एसयूवी ने भी जगह बनाई हुई है।

Credit: Twitter

करीब 4 करोड़ रुपये कीमत

आरआरआर वाले रामचरण के शानदार कार कलेक्शन में शामिल जीएलएस 600 की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

एस्टन मार्टिन वेंटेज वी8

करीब 3.2 करोड़ रुपये की एस्टन मार्टिन वेंटेज वी8 ने भी इनके कलेक्शन में जगह सुनिश्चित की है।

Credit: Twitter

फरारी पोर्तोफीनो

बेहतरीन लुक वाली फरारी पोर्तोफीनो भी रामचरण के पास है जिसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी

बेहद लग्जरी केबिन वाली करीब 2.75 करोड़ रुपये की रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी भी कलेक्शन में शामिल है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

बीएमडब्ल्यू की सबसे लग्जरी कारों में एक 7-सीरीज की कीमत करीब 1.75 करोड़़ रुपये है जो रामचरण के पास है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज-बेंज जीएलई 450 एएमजी कूपे

मर्सिडीज-बेंज की करीब 1 करोड़ रुपये कीमत वाली जीएलई 450 एएमजी कूपे एसयूवी भी कार कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: यामी गौतम की नई सवारी बनी ये लग्जरी एसयूवी, जोरदार है कार कलेक्शन