Sep 11, 2023

पलक झपकने से पहले खुल जाता है एयरबैग, जानें किसने बनाया ये कवच

Anshuman Sakalley

1950 के दशक में हुई खोज

अमेरिका के जॉन हेट्रिक ने वाहनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 1953 में एयरबैग के लिए पेटेंट हासिल किया था।

Credit: Twitter

1968 में बन गया एयरबैग

1968 में हेट्रिक ने एयरबैग को सुचारू रूप से काम करना शुरू कर दिया था। ये इस समय सेंसर्स से लैस था।

Credit: Twitter

एक्सिडेंट से आया आइडिया

हेट्रिक अपने परिवार के साथ कार में सफर कर रहे थे और उनका एक्सिडेंट हुआ, यहीं से उन्हें ये आइडिया आया।

Credit: Twitter

कवच बन जाता है एयरबैग

एयरबैग्स 1990 से कार एक्सिडेंट में लोगों की जान बचा रहे हैं और ये पलक झपकने से पहले ही कवच बन जाते हैं।

Credit: Twitter

New Hyundai i20 Launch

एक और शख्स को क्रेडिट

इसी समय जर्मनी का एक और शख्स एयरबैग तकनीक पर काम कर रहा था जिसका नाम वाल्टर लिंडरर था।

Credit: Twitter

1970 में हुआ कमर्शियल डेवेलपमेंट

एयरबैग्स की तकनीक विकसित होने के बाद 1970 के दशक में एयरबैग्स को कंपनियों ने कारों के लिए बनाना शुरू किया।

Credit: Twitter

आज बचता है लाखों जान

आज के जामने में एयरबैग्स कई लाख दुर्घटनाओं में दुनिया भर के लाखों लोगों की जान सालाना बचा लेते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: जो बाइडन अमेरिका से क्यूं लेकर आए कैडिलैक बीस्ट, सेफ्टी में सबका बाप