Sep 9, 2023

जो बाइडन अमेरिका से क्यूं लेकर आए कैडिलैक बीस्ट, सेफ्टी में सबका बाप

Anshuman Sakalley

अमेरिका से क्यूं लाए बीस्ट

जो बाइडन जी20 समिट में अपनी सबसे सुरक्षित कार कैडिलैक बीस्ट लेकर आए हैं जो सेफ्टी में सबका बाप है।

Credit: Twitter

New Hyundai i20 Launch

सेफ्टी में सबका बाप है बीस्ट

कैडिलैक बीस्ट पूरी तरह बख्तरबंद यानी बुलेटप्रूफ कार है जिसमें सिर्फ आर्मर का वजन 454 किग्रा है।

Credit: Twitter

एक्सिडेंट में भी सुरक्षित

इस गाड़ी का अगर एक्सिडेंट हो जाए तो इसके पेट्रोल टैंक में आग नहीं लगेगी और यात्री सुरक्षित होंगे।

Credit: Twitter

अलग से मिलेगी ऑक्सीजन

अगर किसी कारण से कार में कुछ समय रुकना पड़ जाए तो यहां अलग से ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है।

Credit: Twitter

पॉइंट ब्लैंक पर भी गोली पस्त

इस कार के शीशे पर अगर सटाकर भी गोली चलाई जाए तो वो गोली कार की खिड़की को भेद नहीं पाएगी।

Credit: Twitter

पंक्चर नहीं होते इसके टायर

कैडिलैक बीस्ट के टायर पंक्चर नहीं होते और टायर फट जाने की स्थिति में भी कार की रफ्तार कम नहीं होती।

Credit: Twitter

कैमिकल अटैक भी बेअसर

बीस्ट को इतना मजबूत बनाया है कि इसपर हुआ कैमिकल अटैक भी अंदर बैठे शख्स का कुछ नहीं बिगाड़ पाता।

Credit: Twitter

करीब 12.50 करोड़ है कीमत

कैडिलैक बीस्ट की यूएस में कीमत 1.5 मिलियन डॉलर है जो भारतीय मुद्रा में करीब 12.50 करोड़ रुपये होती है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: भारत में बलेनो-फॉर्च्यूनर की दीवानगी, जानें अमेरिका में कौन सी कारें Boss