Sep 9, 2023
जो बाइडन जी20 समिट में अपनी सबसे सुरक्षित कार कैडिलैक बीस्ट लेकर आए हैं जो सेफ्टी में सबका बाप है।
Credit: Twitter
कैडिलैक बीस्ट पूरी तरह बख्तरबंद यानी बुलेटप्रूफ कार है जिसमें सिर्फ आर्मर का वजन 454 किग्रा है।
Credit: Twitter
इस गाड़ी का अगर एक्सिडेंट हो जाए तो इसके पेट्रोल टैंक में आग नहीं लगेगी और यात्री सुरक्षित होंगे।
Credit: Twitter
अगर किसी कारण से कार में कुछ समय रुकना पड़ जाए तो यहां अलग से ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है।
Credit: Twitter
इस कार के शीशे पर अगर सटाकर भी गोली चलाई जाए तो वो गोली कार की खिड़की को भेद नहीं पाएगी।
Credit: Twitter
कैडिलैक बीस्ट के टायर पंक्चर नहीं होते और टायर फट जाने की स्थिति में भी कार की रफ्तार कम नहीं होती।
Credit: Twitter
बीस्ट को इतना मजबूत बनाया है कि इसपर हुआ कैमिकल अटैक भी अंदर बैठे शख्स का कुछ नहीं बिगाड़ पाता।
Credit: Twitter
कैडिलैक बीस्ट की यूएस में कीमत 1.5 मिलियन डॉलर है जो भारतीय मुद्रा में करीब 12.50 करोड़ रुपये होती है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More