Sep 11, 2023

कैसे कवच बन जाता है एयरबैग, इस खास कपड़े से बचती है आपकी जान

Anshuman Sakalley

आज के जमाने का वरदान

एयरबैग्स आज के जामने में किसी वरदान से कम नहीं है जो भीषण दुर्घटना में भी लोगों को जीवनदान देते हैं।

Credit: Twitter

New Hyundai i20 Launch

बचाता है लाखों जान

एयरबैग्स सालाना लाखों लोगों की जान बचाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं ये किस फैब्रिक के बने होते हैं।

Credit: Twitter

इस फैब्रिक से बनता है एयरबैग

एयरबैग खास तौर पर नायलोन 6.6/66 से बना होता है जो कोटेड और अनकोटेड हो सकता है।

Credit: Twitter

कितना सुरक्षित होता है

एयरबैग जिस फैब्रिक का बना होता है वो दुर्घटना के समय गैस को आग से फटता नहीं और यात्री को सुरक्षित रखता है।

Credit: Twitter

किस गैस से भरता है एयरबैग

गाड़ी की टक्कर होते ही तुरंत एयरबैग्स में गैस भरती है और वो फूल जाता है, ये गैस नाइट्रोजन या ऑर्गन होती है।

Credit: Twitter

सेफ्टी में लगाता है चार-चांद

कार की सुरक्षा रेटिंग में एयरबैग्स का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है और वो इसकी रेटिंग में बड़ा योगदान देता है।

Credit: Twitter

भारत में हुआ अनिवार्य

कारों के अगले हिस्से में दो एयरबैग्स भारत सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिए गए हैं जिससे लोग ज्यादा सुरक्षित हो गए हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: पलक झपकने से पहले खुल जाता है एयरबैग, जानें किसने बनाया ये कवच