Dec 22, 2022
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि अलग-अलग निर्माता कंपनियां अप्रैल 2023 तक 17 कारों की बिक्री भारतीय मार्केट में बंद करने वाली हैं. इसकी इकलौती वजह रियल ड्राइविंग एमिशन नाम का नया नियम है जिसे अप्रैल से लागू किया जाएगा.
Credit: Social-Media
गाड़ियों में जलने वाले ईंधन के लेवल की रियल टाइम जानकारी देना इन नियमों के अंतर्गत आता है. एमिशन स्टैंडर्ड के ये नियम पर्यावरण के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे और इसे बीएस-6 नियमों का दूसरा पड़ाव बताया जा रहा है.
Credit: Social-Media
आगामी एमिशन नॉर्म्स के लागू होने पर भारतीय ग्राहकों की चहेती मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 की बिक्री को बंद किया जा सकता है. इन एमिशन नियमों से जहां पर्यावरण को फायदा होगा, वहीं कारों की कीमतों में इजाफा भी होगा.
Credit: Social-Media
ह्यून्दे इंडिया की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक आई20 है और रियल ड्राइविंग एमिशन नियम लागू होने के बाद कंपनी इस कार के डीजल वेरिएंट की बिक्री बंद कर सकती है. पेट्रोल मॉडल बिकता रहेगा.
Credit: Social-Media
पैसा वसूल कारों की बात करें तो रेनॉ क्विड भी देश के ग्राहकों को खूब पसंद आती है जिसे कंपनी ने एसयूवी जैसा लुक और महंगी कारों वाले फीचर्स दिए हैं. नाए ईंधन नियम लागू होने के बाद रेनॉ इस कार की बिक्री बंद कर सकती है.
Credit: Social-Media
निसान किक्स को रेनॉ-निसान ने क्विड के विकल्प के तौर पर लॉन्च किया था और कम कीमत में ये कार जोरदार फीचर्स और शानदार स्टाइल में आती है. नए नियम के बाद किफायती कार की बिक्री बंद की जा सकती है.
Credit: Social-Media
मारुति सुजुकी बलेनो और ह्यून्दे आई20 के पहले से मार्केट में बिक रही होंडा जैज की बिक्री अप्रैल 2023 से बंद की जा सकती है. होंडा कार्स इंडिया की ये गाड़ी पहले से मुकाबले में महंगी है और इस रेंज में कॉम्पैक्ट एसयूवी आती है.
Credit: Social-Media
महिंद्रा केयूवी100 को भले ही ग्राहकों की उतनी तवज्जो ना मिली हो, लेकिन ये एक पैसा वसूल कार है. नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद इस कार के इंजन में भी जरूरी बदलाव करने होंगे जिसके बाद ये बंद हो सकती है.
Credit: Social-Media
कम कीमत पर भारतीय ग्राहकों का सेडान का सपना पूरा करने वाली होंडा अमेज अब मार्केट से नदारद हो सकती है. रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन नियम लागू होने के बाद ऐसी ही कई कारों की बिक्री बंद होती जो पैमाने पर खरी नहीं उतरतीं.
Credit: Social-Media
गाड़ियों में जलने वाले ईंधन के लेवल की जांच करने में ये नियम कारगर है, लेकिन इससे दोबारा वहीं माहौल बनेगा जैसा अप्रैल 2020 में बीएस-6 नियम लागू होते समय बना था. ह्यून्दे वर्ना के डीजल वेरिएंट की बिक्री बंद हो सकती है.
Credit: Social-Media
नए ईंधन नियम लागू होने पर कंपनियां अपनी उन कारों की बिक्री भी बंद करने वाली है जिनकी डिमांड मार्केट में कम है और इन्हें अपग्रेड करने का कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है. इनमें से एक होंडा की डब्ल्यूआर-वी भी हो सकती है.
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!
Find out More