Anshuman Sakalley
Dec 20, 2022
घने कोहरे में आपको अगर वाहन चलाना पड़ रहा है तो अपनी और बाकी यात्रियों की सुरक्षा के लिए गाड़ी की स्पीड बिल्कुल ना बढ़ाएं. ड्राइविंग के दौरान समझदारी से काम लें और पूरा ध्यान लगाकर गाड़ी चलाएं.
Credit: iStock
माहौल सामान्य होने पर भी कहीं ना कहीं ओवरटेकिंग कुछ कठिन काम होता है. कोहरा होने पर तो ये कठिन से खतरनाक हो जाता है. ऐसे में जब आगे कुछ नजर ना आ रहा हो तो आपको ओवरटेकिंग से पूरी तरह बचना चाहिए.
Credit: iStock
कोहरे के चलते देशभर में शुरू हो चुकीं तमाम सड़क दुर्घटनाओं में सबसे बड़ा कारण वाहनों के बीच मेंटेन की गई दूरी होती है. अगर आप उचित दूरी बनाए रखते हैं तो दुर्घटना की संभावना बहुत कम हो जाती है, वर्ना गाड़ियां टकराती हैं.
Credit: iStock
कोहरे के चलते होने वाले एक्सिडेंट से बचने का ये बहुत आसान और कारगर उपाय है. यहां आपको अपनी लेन में गाड़ी चलानी होती है, आसानी भाषा में ड्राइवर की ओर सड़क पर पीली रेखा को पकड़कर चलने पर आप सेफ रहेंगे.
Credit: iStock
सड़क पर जब कुछाई नहीं दे रहा हो तो अपने कान खेलकर रखें, मतलब सावधानी बरतें और चौकन्ने होकर गाड़ी ड्राइव करें. मोबाइल पर कोई कॉल अटेंड ना करें और सिर्फ मैप्स देखने के लिए इसका इस्तेमाल करना बेहतर है.
Credit: iStock
आपकी गाड़ी में कई तरह के लाइट्स होते हैं जिनमें पार्किंग लाइट से लेकर हेडलाइट, डीआरएल और फॉग लैंप्स आते हैं. इन सभी लाइट्स को ऑन कर दें ताकि घने कोहरे में भी आपकी गाड़ी सामने या पीछे से आने वालों को दिखे.
Credit: iStock
वैसे तो गूगल मैप हमेशा सटीक रास्ता नहीं दिखाता, लेकिन इस्तेमाल में लाया जा सकता है. आने वाली सड़क मैप पर देखकर उस हिसाब से गाड़ी चलाते रहें. ये आपको ना सिर्फ भटकने से बचाता है, बल्कि रास्ते की जानकारी भी देता है.
Credit: iStock
कोहरे में गाड़ी चलाने वाले हैं तो पहले से सावधानी बरतते हुए कार की विंडशील्ड, खिड़कियों और लाइट्स को साफ कर लें. इसके अलावा कार का हीटर और डिफॉगर ऑन कर दें, इससे शीशे पर भाप जमने से छुटकारा मिलेगा.
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स