Jun 8, 2023

आदिपुरुष में रावण बने पटौदी के नवाब सैफ का कार कलेक्शन है आलीशान

Anshuman Sakalley

ऑडी आर8 स्पाइडर

सैफ अली खान के लग्जरी कार कलेक्शन में ऑडी की आर8 स्पाइडर स्पोर्ट्स कार ने अपनी जगह बनाई है।

Credit: Twitter

2.72 करोड़ तक कीमत

कंपनी ने इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.30 करोड़ रुपये रखी है जो 2.72 करोड़ तक जाती है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज-बेंज एस350

मर्सिडीज की एस-क्लास सेडान ने भी सैफ के कार कलेक्शन में अपनी जगह बनाई है, ये बहुत आरामदायक है।

Credit: Twitter

1.60 करोड़ की कार

सैफ और करीना ने कुछ समय पहले ही नई मर्सिडीज एस-क्लास खरीदी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.60 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

फोर्ड मस्टैंग जीटी500

सैफ अली खान की शानदार कारों में एक फोर्ड मस्टैंग भी है जो बहुत खूबसूरत और दमदार कार है।

Credit: Twitter

4 सेकंड में 100 किमी स्पीड

फोर्ड मस्टैंग जीटी500 बहुत तेज रफ्तार कार है जो सिर्फ 4 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।

Credit: Twitter

रेंज रोवर स्पोर्ट

रेंज रोवर की दमदार स्पोर्ट एसयूवी ने भी सैफ के लग्जरी गैराज में अपनी जगह सुरक्षित की हुई है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू 730 एलडी

करीब 1.42 करोड़ रुपये कीमत वाली ये लग्जरी सेडान काफी आरामदायक है और सैफ के कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: Twitter

जीप गैंड चिरोकी

सैफ अली खान के लग्जरी कार कलेक्शन में जीप की दमदार गैंड चिरोकी ने भी जगह बनाई है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: कार के AC को 3-4 नंबर पर चलाने से गिर जाता है माइलेज? जानें सच्चाई