Jun 7, 2023

कार के AC को 3-4 नंबर पर चलाने से गिर जाता है माइलेज? जानें सच्चाई

Anshuman Sakalley

गर्मियों का मौसम और एसी

गर्मी में कार किसी भट्टी की तरह तपने लगती है और इस समय एसी का इस्तेमाल जरूरी हो जाता है।

Credit: Twitter

फैन स्पीड का एसी कनेक्शन

एसी ऑन करने के बाद जब बात इसके फैन की स्पीड बढ़ाने की आती है जो बहुत से लोग इसे 1 या 2 नंबर पर चलाते हैं।

Credit: Twitter

क्या माइलेज घट जाता है

कार का एसी ऑन करने के बाद फैन को 3 या 4 की स्पीड पर चलाने से क्या माइलेज पर फर्क पड़ता है?

Credit: Twitter

कार एसी इंजन से जुड़ा होता है

कार का एयर कंडिशनर इंजन से जुड़ा हुआ होता है, तो इसके माइलेज पर फर्क पड़ना तय है।

Credit: Twitter

इंजन पर पड़ता है बोझ

एसी ऑन करने पर कंप्रेसर को चलाने के लिए एनर्जी लगती है जो कार के ईंधन से मिलती है।

Credit: Twitter

फैन की स्पीड का मामला

एसी ऑन करने पर इसकी फैन स्पीड से कोई माइलेज नहीं गिरता, क्योंकि ये फैन कार की बैटरी से चलता है।

Credit: Twitter

4 नंबर पर फैन चलाएं!

एसी ऑन करने के बाद आप इसका फैन किसी भी रफ्तार पर चला सकते हैं, इससे माइलेज पर कोई असर नहीं पड़ता।

Credit: Twitter

गर्मियों का लें फुल मजा

आपके सभी कन्फ्यूजन दूर हो चुके हैं, अब आप आराम से कार के एसी का मजा पूरी गर्मियों में लेते रहें।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: विराट कोहली का शानदार कार कलेक्शन भी विराट, बेहतरीन गाड़ियां शामिल