Jun 7, 2023
गर्मी में कार किसी भट्टी की तरह तपने लगती है और इस समय एसी का इस्तेमाल जरूरी हो जाता है।
Credit: Twitter
एसी ऑन करने के बाद जब बात इसके फैन की स्पीड बढ़ाने की आती है जो बहुत से लोग इसे 1 या 2 नंबर पर चलाते हैं।
Credit: Twitter
कार का एसी ऑन करने के बाद फैन को 3 या 4 की स्पीड पर चलाने से क्या माइलेज पर फर्क पड़ता है?
Credit: Twitter
कार का एयर कंडिशनर इंजन से जुड़ा हुआ होता है, तो इसके माइलेज पर फर्क पड़ना तय है।
Credit: Twitter
एसी ऑन करने पर कंप्रेसर को चलाने के लिए एनर्जी लगती है जो कार के ईंधन से मिलती है।
Credit: Twitter
एसी ऑन करने पर इसकी फैन स्पीड से कोई माइलेज नहीं गिरता, क्योंकि ये फैन कार की बैटरी से चलता है।
Credit: Twitter
एसी ऑन करने के बाद आप इसका फैन किसी भी रफ्तार पर चला सकते हैं, इससे माइलेज पर कोई असर नहीं पड़ता।
Credit: Twitter
आपके सभी कन्फ्यूजन दूर हो चुके हैं, अब आप आराम से कार के एसी का मजा पूरी गर्मियों में लेते रहें।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More