Apr 14, 2023
एक्टर यश के कार कलेक्शन में ऑडी की शानदार क्यू7 लग्जरी एसयूवी शामिल है। ये कार दमदार इंजन के साथ आती है और दिखने में खूबसूरत है।
Credit: Instagram/YashSocial-Media
केजीएफ का चैप्टर वन तो दमदार है ही, इसका पार्ट 2 भी कहीं से कम नहीं पड़ता। खासतौर पर रॉकी भाई की एक्टिंग ने सबको बहुत प्रभावित किया है।
Credit: Instagram/YashSocial-Media
यश के कार कलेक्शन में दूसरी लग्जरी एसयूवी मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350डी है। ये कार दमदार इंजन से लैस है और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।
Credit: Instagram/YashSocial-Media
केजीएफ में एक्टर यश ने कई गाड़ियों का इस्तेमाल किया है जो उस समय के हिसाब से दिखाई गई हैं। उनके पास केजीएफ पार्ट वन में एक कस्टम बाइक थी।
Credit: Instagram/YashSocial-Media
रॉकी भाई के गैराज में बीएमडब्लयू की 520डी लग्जरी सेडान ने भी अपनी जगह बनाई है। 5 सीरीज में शामिल ये कार लुक में बहुत जोरदार है।
Credit: Instagram/YashSocial-Media
यश के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज की जीएलसी 250डी कूपे भी शामिल है जो खूबसूरत लग्जरी एसयूवी है। इसके साथ दमदार इंजन मिलता है।
Credit: Instagram/YashSocial-Media
केजीएफ के पार्ट 1 और पार्ट टू पर खूब पैसा कमाने वाले मेकर्स से अब जनता पार्ट 3 की उम्मीद कर रही है। हालांकि अब तक इसपर कोई जानकारी नहीं मिली है।
Credit: Instagram/YashSocial-Media
बड़े साइज की एसयूवी मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट भी यश के कार कलेक्शन का हिस्सा है जो ना सिर्फ तगड़े लुक वाली है, बल्कि दमदार इंजन भी मिलता है।
Credit: Instagram/YashSocial-Media
Thanks For Reading!
Find out More