Apr 13, 2023

खटारा हालत में भी हाथ लगी तो लखपति बना जाएगी ये रेयर गाड़ी

Anshuman Sakalley

चेसी के लिए भी लाखों की बोली

अगर आपके हाथ Volkswagen की ये माइक्रोबस खटारा हालत में भी लग जाती है तो इसकी अच्छी-खासी कीमत चुकाने वाले ग्राहका मिल ही जाएंगे।

Credit: Motor1-com

कितनी होती है खटारा की कीमत

अगर ये बस बहुत बुरी हालत में भी है तो इसे रीस्टोर कर करोड़ों रुपये में बेचा जा सकता है। यानी कबाड़ हालत में भी ये 50-60 लाख रुपये की बिकेगी।

Credit: Motor1-com

दिखने में बहुत कूल है ये बस

ये बस दिखने में बहुत कूल है और इसे कलेक्टर्स बहुत पसंद करते हैं। इसमें 23 खिड़कियां होती हैं जिससे इसका नाम 23-विंडो बस पड़ा था।

Credit: Motor1-com

बीटल्स भी करते थे इस्तेमाल

फोक्सवैगन माइक्रोबस का इस्तेमाल एक समय पर दुनियाभर में मशहूर म्यूजिक बैंड बीटल्स ने भी किया था। इसके पॉपुलर होने की बड़ी वजह ये भी है।

Credit: Motor1-com

दमदार भी है फोक्सवैगन बस

ये माइक्रोबस सिर्फ दिखने-दिखाने की नहीं है, बल्कि बहुत दमदार भी है। इसके साथ 1.2-लीटर का इंजन लगा है जो 50 बीएचपी ताकत बनाता है।

Credit: Motor1-com

कंपनी ने की इसकी वापसी

इस गाड़ी के क्रेज को देखते हुए फोक्सवैगन ने आईडी बज के नाम से इलेक्ट्रिक अवतार में इस माइक्रोबस की मार्केट में वापसी की है।

Credit: Motor1-com

खुल जाती है बस की छत

ये माइक्रोबस छोटे साइज की है और सामान्य बस के मुकाबले बहुत छोटी है। इसकी छत खुल जाती है और विंडस्क्रीन को भी थोड़ा खोला जा सकता है।

Credit: Motor1-com

हॉलीवुड के कई शो में दिखी

विदेशों में बनने वाले कई धारावाहिकों में फोक्सवैगन की इस बस का इस्तेमाल किया गया है। आज भी उनके पोस्टर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं।

Credit: Motor1-com

Thanks For Reading!

Next: जूनियर NTR का कार कलेक्शन देख दंग रह जाएंगे, सबका नंबर 9999