Apr 13, 2023
अगर आपके हाथ Volkswagen की ये माइक्रोबस खटारा हालत में भी लग जाती है तो इसकी अच्छी-खासी कीमत चुकाने वाले ग्राहका मिल ही जाएंगे।
Credit: Motor1-com
अगर ये बस बहुत बुरी हालत में भी है तो इसे रीस्टोर कर करोड़ों रुपये में बेचा जा सकता है। यानी कबाड़ हालत में भी ये 50-60 लाख रुपये की बिकेगी।
Credit: Motor1-com
ये बस दिखने में बहुत कूल है और इसे कलेक्टर्स बहुत पसंद करते हैं। इसमें 23 खिड़कियां होती हैं जिससे इसका नाम 23-विंडो बस पड़ा था।
Credit: Motor1-com
फोक्सवैगन माइक्रोबस का इस्तेमाल एक समय पर दुनियाभर में मशहूर म्यूजिक बैंड बीटल्स ने भी किया था। इसके पॉपुलर होने की बड़ी वजह ये भी है।
Credit: Motor1-com
ये माइक्रोबस सिर्फ दिखने-दिखाने की नहीं है, बल्कि बहुत दमदार भी है। इसके साथ 1.2-लीटर का इंजन लगा है जो 50 बीएचपी ताकत बनाता है।
Credit: Motor1-com
इस गाड़ी के क्रेज को देखते हुए फोक्सवैगन ने आईडी बज के नाम से इलेक्ट्रिक अवतार में इस माइक्रोबस की मार्केट में वापसी की है।
Credit: Motor1-com
ये माइक्रोबस छोटे साइज की है और सामान्य बस के मुकाबले बहुत छोटी है। इसकी छत खुल जाती है और विंडस्क्रीन को भी थोड़ा खोला जा सकता है।
Credit: Motor1-com
विदेशों में बनने वाले कई धारावाहिकों में फोक्सवैगन की इस बस का इस्तेमाल किया गया है। आज भी उनके पोस्टर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं।
Credit: Motor1-com
Thanks For Reading!
Find out More