Apr 28, 2024

​बेटिंग केस में गिरफ्तार हुए साहिल खान, दमदार लग्जरी कारों का रखते हैं शौक

Pawan Mishra

साहिल खान

साहिल खान बॉलीवुड एक्टर और सोशल मीडिया स्टार हैं। महादेव बेटिंग केस के संबंध में उन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

साहिल खान की नेटवर्थ

यूट्यूब, ब्रैंड्स और जिम से कमाई करने वाली साहिल खान की कुल नेटवर्थ लगभग 300 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

कारों का है शौक

साहिल को कारों का शौक है और उनके कलेक्शन में दमदार SUVs से जबरदस्त कम्फर्टेबल सेडान भी मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सडीज GLS 350D

1.5 करोड़ की इस SUV में आपको 4 सिलेंडर वाला 1950 cc इंजन मिलता है जो 192 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

जीप रेंगलर रुबिकन

67 लाख की इस जबरदस्त ऑफ-रोड कार में आपको 2 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 268 हॉर्सपावर जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

फोर्ड मस्टैंग

75 लाख की कीमत वाली इस कार में आपको 5 लीटर का V8 इंजन मिलता है जो 395 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज बेंज E220D

73 लाख रुपये वाली इस लग्जरी सेडान में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन है जो 181 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW 7 सीरीज

1.8 करोड़ कीमत वाली यह सेडान 3 लीटर के 6 सिलेंडर इंजन के साथ आती है जो 600 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: नवाज मोदी और गौतम सिंघानिया का महंगा तलाक, कितनी कारें ले जाएंगी पत्नी