Apr 27, 2024
रेमंड के मुखिया गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी तलाक ले रहे हैं। हाल में नवाज मोदी ने उनकी आधी संपत्ति मांगी है।
Credit: BCCL
नवाज मोदी और गौतम सिंघानिया के पास कई शानदार कारें हैं जिनमें रोल्स रॉयस से फरारी और बेंटले से लैंबॉर्गिनी जैसे ब्रांड्स शामिल हैं।
Credit: BCCL
गौतम सिंघानिया ने कुछ समय पहले ही ये कार खरीदी थी और हैंडलिंग के चलते इसकी निंदा की थी। हालांकि ये तूफानी रफ्तार वाली सुपरकार है।
Credit: BCCL
गौतम और नवाज के आलीशान कार कलेक्शन में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी लग्जरी सेडान भी मौजूद है। आराम के मामले मे ये कार लाजवाब है।
Credit: BCCL
लैंबॉर्गिनी की बेहद खूबसूरत और तेज रफ्तार अवेंटडोर एसवी भी इन दोनों के कार कलेक्शन में शामिल है। इनमें से कुछ कारें नवाज के हिस्से में जा सकती हैं।
Credit: BCCL
पॉर्श तेज रफ्तार कारों के लिए मशहूर ब्रांड है जिसकी 911 जीटी3 गौतम सिंघानिया-नवाज मोदी के कलेक्शन में शामिल है।
Credit: BCCL
एस्टन मार्टिन की खूबसूरत कारों में एक डीबी11 है जो रेमंड्स के मालिक गौतम सिंघानिया-नवाज मोदी के कलेक्शन का हिस्सा है।
Credit: BCCL
रोल्स रॉयस के बिना लग्जरी कार कलेक्शन अधूरा सा लगता है और गौतम सिंघानिया-नवाज मोदी के पास इसका फैंटम मॉडल है।
Credit: BCCL
गौतम सिंघानिया-नवाज मोदी के कार कलेक्शन में फरारी की 296 जीटीबी सुपरकार भी मौजूद है जो बेहद खूबसूरत है।
Credit: BCCL
Thanks For Reading!
Find out More