Apr 27, 2024

नवाज मोदी और गौतम सिंघानिया का महंगा तलाक, कितनी कारें ले जाएंगी पत्नी

Anshuman Sakalley

नवाज मोदी

रेमंड के मुखिया गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी तलाक ले रहे हैं। हाल में नवाज मोदी ने उनकी आधी संपत्ति मांगी है।

Credit: BCCL

Maruti New Affordable SUV

धांसू कार कलेक्शन

नवाज मोदी और गौतम सिंघानिया के पास कई शानदार कारें हैं जिनमें रोल्स रॉयस से फरारी और बेंटले से लैंबॉर्गिनी जैसे ब्रांड्स शामिल हैं।

Credit: BCCL

New Thar 5 Door ADAS

मसेराती एमसी20

गौतम सिंघानिया ने कुछ समय पहले ही ये कार खरीदी थी और हैंडलिंग के चलते इसकी निंदा की थी। हालांकि ये तूफानी रफ्तार वाली सुपरकार है।

Credit: BCCL

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी

गौतम और नवाज के आलीशान कार कलेक्शन में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी लग्जरी सेडान भी मौजूद है। आराम के मामले मे ये कार लाजवाब है।

Credit: BCCL

लैंबॉर्गिनी अवेंटडोर एसवी

लैंबॉर्गिनी की बेहद खूबसूरत और तेज रफ्तार अवेंटडोर एसवी भी इन दोनों के कार कलेक्शन में शामिल है। इनमें से कुछ कारें नवाज के हिस्से में जा सकती हैं।

Credit: BCCL

पॉर्श 911 जीटी3

पॉर्श तेज रफ्तार कारों के लिए मशहूर ब्रांड है जिसकी 911 जीटी3 गौतम सिंघानिया-नवाज मोदी के कलेक्शन में शामिल है।

Credit: BCCL

एस्टन मार्टिन डीबी11

एस्टन मार्टिन की खूबसूरत कारों में एक डीबी11 है जो रेमंड्स के मालिक गौतम सिंघानिया-नवाज मोदी के कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: BCCL

रोल्स रॉयस फैंटम

रोल्स रॉयस के बिना लग्जरी कार कलेक्शन अधूरा सा लगता है और गौतम सिंघानिया-नवाज मोदी के पास इसका फैंटम मॉडल है।

Credit: BCCL

फरारी 296 जीटीबी

गौतम सिंघानिया-नवाज मोदी के कार कलेक्शन में फरारी की 296 जीटीबी सुपरकार भी मौजूद है जो बेहद खूबसूरत है।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: ओवैसी के बेटे का कार कलेक्शन देख चौंक जाएंगे, जीता है लग्जरी लाइफ