Apr 13, 2024

रजनीकांत की बेटी से तलाक ले रहे धनुष, लेकिन कारों से है पूरी वफादारी

Anshuman Sakalley

तलाक ले रहे घनुष

साउथ सुपरस्टार Dhanush लंबे अरसे तक साथ रहने के बाद Rajinikanth की बेटी Aishwaryaa से तलाक ले रहे हैं। इनका Car Collection बहुत जबरदस्त है और देखने लायक है।

Credit: X

Maruti Suzuki Price Hike

रोल्स रॉयल घोस्ट

धनुष के लग्जरी कार कलेक्शन की सबसे महंगी कार रोल्स रॉयल घोस्ट है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है।

Credit: X

All New Kia Clavis SUV

कितनी है कीमत

रोल्स रॉयस घोस्ट की भारतीय मार्केट में कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है और इसके केबिन में ये दिखाई भी देता है।

Credit: X

बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर

करीब 3.75 करोड़ रुपये की ये लग्जरी सेडान बाहर से जितनी खूबसूरत है, केबिन में भी उतनी ही गजब है।

Credit: X

कुछ सेलेब्स के पास

भारत में कुछ ही सेलेब्स के पास बेंटले की कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर लग्जरी सेडान है, एक मुकेश अंबानी के पास भी है।

Credit: X

फोर्ड मस्टैंग जीटी

फोर्ड की लाजवाब गाड़ियों में मस्टैंग जीटी भी आती है जो धनुष के कार कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: X

गरजती आवाज वाली कार

इस कार का एग्ज्हॉस्ट नोट यानी इसकी गरजती आवाज कार की यूएसपी है जो धनुष को भी पसंद है।

Credit: X

ऑडी ए8 लग्जरी सेडान

ऑडी की ए8 लग्जरी सेडान भी धनुष के कार कलेक्शन में शामिल है जिसका केबिन बहुत आरामदायक है।

Credit: X

डेढ़ करोड़ से ज्यादा कीमत

इस लग्जरी कार की कीमत करीब 1.57 करोड़ रुपये है और धनुष के आलीशान गैराज में ये आती है।

Credit: X

जगुआर एक्सई सेडान

जगुआर एक्सई सेडान भी धनुष के लग्जरी कार कलेक्शन का हिस्सा बनी हुई है जो दिखने में हॉट है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: ​भारत की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कारें, सपने में भी खरीद पाना मुश्किल