Nov 17, 2023

कार में अगर नहीं ये फीचर्स, समझिए गलत कार पर आ गया आपका दिल

Anshuman Sakalley

मिलेंगे हाइटेक फीचर्स

कार निर्माता कंपनियां समय-समय पर अपनी गाड़ियां अपडेट करती रहती हैं। अब नई कार लेने जाएंगे तो ये फीचर्स मिलना होगा आम।

Credit: Twitter

XUUV700 Caption Seats

एयर प्यूरीफायर

भारत के कई शहरों में हवा जहरीली हो चुकी है, इससे बचने के लिए कार कंपनियां एयर प्यूरीफायर गाड़ियों के साथ दे रही हैं।

Credit: Twitter

New Swift Mileage

एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो

एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो बहुत काम के फीचर्स हैं। ये स्मार्टफोन को कार से जोड़ नेविगेशन जैसी कई जानकारी देते हैं।

Credit: Twitter

रिवर्स पार्किंग कैमरा

ये बहुत कारगर फीचर है जिससे स्क्रीन पर कार पार्क करते समय पीछे का नजारा दिखता है और पार्किंग आसान हो जाती है।

Credit: Twitter

वेंटिलेटेड सीटें

लॉन्ग ड्राइव में अक्सर थकान होने लगती है, वेंटिलेटेड सीट्स से पसीना नहीं आता और गर्मियों के दिनों में काफी राहत मिलती है।

Credit: Twitter

रियर वाइपर

रियर वाइपर और डिफॉगर एक जरूरी फीचर है, ये कार के ज्यादातर वेरिएंट्स में मिलता है और कई जगहों पर बहुत काम आता है।

Credit: Twitter

ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग

ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग अलर्ट कार चलाते समय सामने की चीजों को भांपता है। चाहे सामने चल रही गाड़ी हो, या फिर पैदल यात्री।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: द्रविड की तरह वॉल जैसा है उनका कार कलेक्शन, रोहित कोहली भी लेंगे टिप्स