Feb 11, 2024
एक बाइक में आपने 4 या 6 सिलेंडर के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपको 48 सिलेंडर वाली बाइक के बारे में पता है?
Credit: X
ये दुनिया की सबसे ज्यादा सिलेंडर वाली बाइक है और इस बाइक में कुल 48 सिलेंडर मौजूद हैं
Credit: X
यह बाइक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है और इसे 2003 में साइमन व्हाईटलॉक ने बनाया था
Credit: X
कावासाकी व्हाईटलॉक टिंकर टॉय में 4.2 लीटर की क्यूबिक क्षमता का 48 सिलेंडर वाला इंजन मौजूद है।
Credit: X
इस बाइक में मौजूद इंजन कावासाकी KH250 के तीन सिलेंडर वाले 16 इंजनों से मिलाकर बनाया गया है
Credit: X
इस बाइक को स्टार्ट करने के लिए भी एक स्कूटर के इंजन का इस्तेमाल किया जाता है और यह 125cc का इंजन है
Credit: X
21 अप्रैल को इंग्लैंड के स्टैफर्ड नामक शहर में अंतर्राष्ट्रीय क्लासिक मोटर शो आयोजित होगा जहां इसे नीलाम किया जाएगा
Credit: X
बॉनहैम द्वारा व्हाईटलॉक टिंकर टॉय को नीलाम किया जाएगा और इसकी नीलामी के लिए 42 से 63 लाख की कीमत तय की गई है
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More