Feb 10, 2024
फॉर्मूला 1 कार के एक पहिये की कीमत ही लगभग 62,000 रुपए होती है और यह बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं।
Credit: X
फॉर्मूला 1 कार के पहिये अलग तरह की रबड़ से बनाये जाते हैं और आम पहियों के मुकाबले यह काफी सॉफ्ट होते हैं।
Credit: X
दरअसल इन्हें ज्यादा सॉफ्ट इसलिए बनाया जाता है ताकि यह कार को ज्यादा से ज्यादा ग्रिप दे सकें।
Credit: X
फॉर्मूला 1 के पहिये अक्सर बहुत ही जल्दी फट जाते हैं और आपने रेस के दौरान ये कई बार देखा भी होगा।
Credit: X
दरअसल इन पहियों को ज्यादा ग्रिप के लिए डिजाईन किया जाता है न कि ज्यादा लंबे समय तक चलने के लिए।
Credit: X
फॉर्मूला 1 कार लगभग 400 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक जा सकती है और इस रफ्तार पर पहिये जल्दी गर्म होते हैं।
Credit: X
फॉर्मूला 1 ड्राइवर्स इन पहियों से भरपूर पकड़ बनाते हुए कॉर्नरिंग करते हैं जिसकी वजह से यह जल्दी घिस जाते हैं।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More