रियाद : सऊदी अरब में हुए भीषण हादसे में 35 विदेशी नागरिकों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। यह हादसा इस्लाम में बेहद पवित्र माने जाने वाले मदीना शहर में हुआ, जहां यात्रियों से भरी बस की एक लोडर से टक्कर हो गई। हादसे का हुए शिकार लोगों में कई एशियाई तीर्थयात्री भी हैं। सऊदी अरब में हुए इस भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।
मदीना पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हादसा बुधवार को हुआ, जब यात्रियों से भरी एक निजी चार्टर्ड बस की भारी वाहन लोडर से टक्कर हो गई। बस में 39 लोग सवार थे, जो तीर्थयात्रा के लिए पहुंचे थे। इनमें से 35 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एशियाई और अरब देशों के लोग सवार थे। घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सऊदी अरब में हुई इस भीषण बस दुर्घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों से संवेदना जताई और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'सऊदी अरब में बस दुर्घटना की खबर से दुखी हूं। हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों की जल्द सलामती की दुआ करता हूं।'