कलम में कितनी ताकत होती है, ये तो हम सब जानते हैं। लेकिन, एक पेन को उठाने में लोगों के पसीने छूट सकते हैं ये कभी सोचा है। अगर नहीं तो हम आपको दुनिया के सबसे बड़े बॉल पेन से रू-ब-रू कराने जा रहे हैं।
इस पेन का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है और यह दुनिया का सबसे भारी बॉल पेन है।
साल 2011 बने इस पेन को गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड की ओर से दुनिया का सबसे बड़ा बॉलपेन माना गया है
यह पेन केवल शोपीस नहीं बल्कि इसमें रिफिल भी है और ये चलती भी है।
इस पेन को उठाने में काफी मशक्क्त करनी पड़ती है, क्योंकि इसका वजन बहुत ज्याजा है।
इस अनोखे पेन का वजन 37.23 किलोग्राम है और यह 18 फीट लंबी है।
ऊपर से यह पेन पीतल का बना हुआ है, जिसका वजन 9 किलो है।
पेन के ऊपर हिस्से पर भारतीय धर्मशास्त्रों से जुड़े कुछ दृश्य भी बनाए गए हैं।
आचार्य श्रीनिवास अपनी टीम के साथ पेन को उठाकर ले जाते हुए।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स