इस दुनिया में आपको ऐसी-ऐसी चीजें देखने और सुनने को मिल जाएंगी, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। पाकिस्तान में एक ऐसी ही महिला है जो हर हफ्ते दुल्हन बतनी हैं।
इस महिला का नाम हीरा जीशान है और पिछले 17 साल से वो हर हफ्ते दुल्हन की तरह तैयार होती है।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रहने वाली 42 साल की हीरा जीशान हर शुक्रवार के दिन 16 श्रृंगार करती है और दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार होती है।
हीरा जीशान को लोग जुम्मा ब्राइडल के नाम से भी जानते हैं
हीरा जीशान पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपने इस अजीब शौक के चलते फेमस हो चुकी हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि करीब 16-17 साल पहले उनकी मां बीमार हो गई थीं। मां की इच्छा थी कि मरने से पहले वो अपनी बेटी को दुल्हन बना हुआ देखें।
हॉस्पिटल में जिस शख्स ने उसकी मां को खून दिया उसी उन्होंने मौके पर शादी कर ली।
जिस दिन शादी हुई हीरा उस दिन दुल्हन की तैयार नहीं हो सकी और उसकी विदाई भी एक रिक्शे में हुई थी। इतना ही नहीं उसकी मां की भी मौत हो गई।
हीरा के 6 बच्चों में से 2 की मौत हो गई। लिहाजा, वो सारे गम को भुलाने के लिए हर शुक्रवार को दुल्हन की तैयार होती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स