सोशल मीडिया आज के समय में ऐसा जरिया बन चुका है, जहां कौन, कब पॉपुलर हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता? इन दिनों यूएस की एक महिला पुलिसकर्मी लोगों के बीच छाई हुई हैं और उनकी तस्वीरों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
27 साल की इस महिला पुलिस ऑफिसर का नाम वेरा मेकुली है। पिछले साल उनका एक डांस वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद वो इंटरनेट सेंसेशन बन गईं।
वेरा मेकुली के डांसमूव्स को देखकर हजारों लोगों ने उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो किया था और रातों-रात उनकी 'फैनआर्मी' तैयार हो गई थी।
हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसे देखकर उनके फॉलोवर्स उनसे और हॉट कंटेंट की मांग करने लगे।
वहीं, फैंन्स का एक बड़ा ग्रुप उनसे OnlyFans अकाउंट खोलने की मांग कर रहा है।
कुछ लोगों का कहना है कि OnlyFans अकाउंट शुरू करने से वो 6 महीने में करोड़पति बन जाएंगी।
गौरतलब है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम की तरह OnlyFans भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां इन्फ्लूएंसर अपना प्राइवेट कंटेट शेयर करते हैं। इतना ही नहीं, लोग अपनी निजी फोटो या वीडियो शेयर कर मोटी कमाई भी करते हैं।
16 दिसंबर 2021 को वेरा अपने बॉस के साथ लैप डांस हुए नजर आई थी, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस कारण तत्काल प्रभाव से उनका ट्रांसफर भी कर दिया गया था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स