ब्रिटेन की एक महिला ने काफी चौंकाने वाला दावा किया है। उसने बताया कि उसे एलियन से प्यार हो गया है।
इस महिला का नाम अब्बी बेला है और वो मूलरूप से लंदन की रहने वाली हैं। वो पेशे से एक एक्ट्रेस और पॉडकास्टर हैं।
अब्बी बेला दावा किया है कि एलियंस धरती के मर्दों से ज्यादा बेहतर हैं। उनका कहना था कि एलियंस ने उनका UFO के जरिए उनके बेडरूम से अपहरण कर लिया था।
अब्बी बेला ने कहा कि अपहरण के बाद उनकी मुलाकात एलियंस से हुई। उन्हें एलियन से प्यार हो गया और उसके साथ संबंध भी बनाए थे।
महिला ने दावा किया है कि कई बार ऐसा होने के बाद अब एक एलियन के साथ उसे प्यार हो गया है और वो अक्सर एलियन के साथ संबंध बनाती हैं।
महिला का कहना है कि, जिससे वो प्यार करती है, वो इस दुनिया का रहने वाला नहीं है। लेकिन, महिला ने डर के कारण सार्वजनिक रूप से उसका चेहरा दिखाने से इंकार कर दिया है।
अब्बी बेला ने यहां तक दावा किया है कि उसने कभी एलियन का असली चेहरा नहीं देखा है। बस एक डॉल के रूप में वो सामने आता है।
महिला ने कहा कि मेरा प्यार गुमनाम रहना चाहता है। मैं उसे प्यार से पॉल कहती हूं।
उसने दावा किया कि वह 'एंड्रोमेडा आकाशगंगा' से है। वह इस दुनिया से बाहर का है, मुझे लगता है कि मुझे उसके बारे में सबसे ज्यादा पसंद है कि वह पृथ्वी के लोगों की तरह नहीं है इसलिए वह झूठ नहीं बोलता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स