ये तो हम सब जानते हैं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किला मौजूद है। लेकिन, क्या आप जानते हैं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी एक लाल किला है। जिसे लोग रेड फोर्ट कहते हैं।
एक समय था जब यह लाल किला भी भारत का ही हिस्सा था, लेकिन बंटवारे के बाद यह पाकिस्तान में चला गया।
पाकिस्तान का लाल किला मुजफ्फराबाद में स्थित है, इसलिए इसे मुजफ्फराबाद का किला या मुजफ्फराबाद फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। वहीं, स्थानीय लोग इसे ‘रुट्टा किला’ या केवल किला भी कहते हैं।
ऐसा कहा जाता है कि इस किले का निर्माण मुजफ्फराबाद शहर के संस्थापक सुल्तान मुजफ्फर खान ने करवाया था।
इस किले का निर्माण कार्य 1559 में शुरू हुआ था, लेकिन बाद में इस पर मुगलों ने कब्जा कर लिया।
धीरे-धीरे इस किले का निर्माण कार्य चलता रहा और 1646 में ये पूरी तरह बनकर तैयार हो गया था।
डोगरा शासकों के दौरान इस किले में कई बदलाव भी किए गए।
यह किला तीन दिशाओं से नीलम नदी से घिरा है। जबकि, उत्तरी भाग में सीढ़ियों के साथ बनाई गईं छत हैं।
किले का पूरा काम महाराजा रणबीर सिंह से शासनकाल में हुआ। 1926 के बाद से ये किला खाली पड़ा है और अब केवल खंडहर मौजूद है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स