इस गांव में बैन हैं जूते-चप्पल, नियम तोड़ने पर मिलती है खतरनाक सजा!

Jul 5, 2022
By: Kaushlendra Pathak

जूते चप्पल पर पाबंदी

ये दुनिया अजीबोगरीब चीजों से भरी हुई है। यहां कई ऐसे नियम-कायदे हैं, जिनके बारे में जानकर काफी हैरानी होती है। आज हम आपको एक ऐसी ही जगह से रू-ब-रू कराने जा रहे हैं, जहां जूते-चप्पल पूरी तरह से बैन हैं। ये बात सुनकर भले ही आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है।

Credit: Social-Media

कलिमायन गांव में अनोखी परंपरा

तमिलनाडु के प्रसिद्ध शहर मदुराई से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गांव का नाम कलिमायन है।

Credit: Social-Media

जूते पहनने पर कड़ी सजा

इस गांव में कोई भी व्यक्ति जूता-चप्पल नहीं पहनता। इतना ही नहीं बच्चों को भी लोग चप्पल-जूते नहीं पहनने देते हैं। अगर किसी ने गलती से भी जूते-चप्पल पहन ली तो कड़ी सजा दी जाती है।

Credit: Social-Media

मॉडर्न समय में भी नियम लागू

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इस मॉडर्न समय में ऐसा कैसे हो सकता है? या फिर ऐसी क्या बात है जिसके कारण लोग चूते-चप्पल नहीं पहनते हैं?

Credit: Social-Media

अपाच्छी देवता की पूजा करते हैं लोग

आपको बता दें कि इस गांव के लोग अपाच्छी नामक देवता की सदियों से पूजा करते आ रहे हैं। लोगों का मानना है कि अपाच्छी देवता उनकी हर तरह से रक्षा करते हैं। उन्हीं के सम्मान में गांव की सीमा के अंदर जूते-चप्पल पहनने पर बैन लगाया गया है।

Credit: Social-Media

बाहरी लोगों पर भी नियम लागू

इतना ही नहीं बाहरी लोगों पर भी यह नियम लागू होता है।

Credit: Social-Media

हाथ में लेकर जाते हैं जूते-चप्पल

कहा यहां तक जाता है कि अगर किसी को बाहर जाना होता है तो वह हाथ में जूते चप्पल लेकर जाता है और गांव की सीमा खत्म होने के बाद उसे पहनता है।

Credit: Social-Media

You may also like

जुगाड़ के मामले में इन लोगों ने कर रखी ह...
ऐसा नजारा केवल भारत में ही दिखेगा, तस्वी...

जूते-चप्पल पहनने पर कठोर सजा

अगर कोई गलती से जूते या चप्पल पहन ले तो उसे कठोर सजा सुनाई जाती है।

Credit: Social-Media

परंपरा के बारे में जानकारी नहीं

हालांकि, यह परंपरा कब से चली आ रही है इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है।

Credit: Social-Media

काफी पुरानी है परंपरा

लेकिन, पीढ़ी दर पीढ़ी लोग इस परंपरा को दिल से निभा रहे हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

अगली स्टोरी: जुगाड़ के मामले में इन लोगों ने कर रखी है PHD! फोटोज देख चकरा जाएगा दिमाग

ऐसी और स्टोरीज देखें