स्वीडन में कुदरती सौंदर्य भरपूर है। इनके खूबसूरत नजारे देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं।
Credit: Shutterstock
स्वीडन में आप परिवार के साथ शानदार छुट्टियां बिता सकते हैं। यहां रोमांचक एम्यूजमेंट पार्क्स की धूम है तो फूड में भी बहुत कुछ आजमाने को है।
Credit: Shutterstock
ऐसे तो अप्रैल से अगस्त तक के बीच का समय स्वीडन जाने के लिए बेस्ट है। लेकिन सर्दियों में तापमान -1 डिग्री तक जाता है। लिहाजा आप तब भी जा सकते हैं।
Credit: Shutterstock
डॉग स्लेज को आपने हॉलीवुड फिल्मों में बहुत देखा होगा। स्वीडन में आप इसे बर्फ गिरने के समय पर एंजॉय कर सकते हैं।
Credit: Shutterstock
स्टॉकहोम को नॉर्थ का वेनिस भी कहा जाता है। ये करीब 30 हजार द्वीपों का समूह है जिनमें से कुछ पर समरहाउस बने हुए हैं। यहां की बोट राइड्स मशहूर हैं।
Credit: Shutterstock
अगर आप मिडनाइट सन देखना चाहते हैं तो मई से जून के बीच स्वीडन के किरुना में पहुंचें। ये नॉर्वे और फिनलैंड के बॉर्डर के समीप है।
Credit: Shutterstock
स्वीडन में तरह तरह के म्यूजियम हैं। इनमें वासा म्यूजियम खास है। 1990 में बने इस म्यूजियम को अब तक 20 मिलियन लोग देख चुके हैं।
Credit: Shutterstock
दुनिया का सबसे पुराना ओपन एयर म्यूजियम स्वीडन में है। ये दरअसल एक पुराना गांव है जहां आपको स्वीडन की परंपरा और संस्कृति की झलक मिलेगी।
Credit: Shutterstock
अगर आप स्वीडन के इतिहास में उतरना चाहते हैं तो विज्बी जरूर जाएं। इसे यूनेस्को से वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा प्राप्त है।
Credit: Shutterstock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स