मसूरी भारत के उत्तराखण्ड राज्य का एक पर्वतीय नगर है, जिसे पर्वतों की रानी भी कहा जाता है। फरवरी से जून और सितंबर से नवंबर यहां जाने के लिए परपेक्ट हैं।
Credit: Istock
यह जगह बेहद खूबसूरत है और दिल्ली व आस पास के राज्यों के निवासियों के लिए यह लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। मसूरी में पहाड़ियों को निहारने के साथ ही यहां प्राचीन मंदिरों के दर्शन, साइकिलिंग का मजा, खाना पीना और वाटरफॉल एंजॉय कर सकते हैं।
Credit: Istock
ये मसूरी की पॉपुलर जगह है। यह झरना चारों ओर से ऊंचे पहाड़ों से घिरा है।
Credit: Zoom
पहाड़ों के सुंदर व्यू के बीच अगर बोटिंग का मजा लेना है तो मसूरी लेक जरूर जाएं। वहीं कंपनी गार्डन भी एक अच्छा पिकनिक स्पॉट है।
Credit: Istock
उत्तराखंड राज्य की स्थापना के लिए बलिदान व योगदान देने वालों को श्रद्धांजलि देता है मसूरी स्थित मेमोरियल।
Credit: Istock
ये मसूरी का सबसे ऊंचा व्यूपॉइंट है जहां से आप सनसेट और सन राइज के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं।
Credit: Istock
मसूरी अंग्रेजों के जमाने का शहर है तो आपको यहां लाइट्स से लेकर कई चीजें विंटेज फील वाली दिख जाएंगी।
Credit: Istock
मसूरी में शॉपिंग और अच्छी वॉक के लिए आप माल रोड की सैर जरूर करें।
Credit: Istock
मसूरी में ज्वाला जी, नाग देवता मंदिर, क्राइस्ट चर्च के अलावा आप बौद्ध स्तूप के दर्शन भी कर सकते हैं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स