हल्की बर्फबारी और आइस स्केटिंग के लिए आप शिमला जा सकते हैं। इस महीने में 'क्वीन ऑफ हिल्स' और ज्यादा खूबसूरत लगती है।
Credit: Istock
कश्मीर के सोनमर्ग में दिसंबर की घुमक्कड़ी ताउम्र वाला रोमांच देगी। स्कीइंग, हाइकिंग, ट्रेकिंग, कैंप फायर के लिए आप यहां आ सकते हैं।
Credit: Istock
खूबसूरत नजारों के साथ औली अब स्की रिसोर्ट के लिए भी मशहूर है। यहां आप जोशीमठ, नंदा देवी नेशनल पार्क, त्रिशूल पीक जैसी जगहें देख सकते हैं।
Credit: Istock
बर्फबारी का मजा डलहौजी में भी भरपूर आएगा। यहां आप वॉटरफाल, लेक, सैंक्चरी भी देख सकते हैं।
Credit: Istock
दिसंबर में घूमने का पूरा रोमांच चाहते हैं तो लेह का टूर बनाएं।
Credit: Istock
नए साल का स्वागत समंदर की लहरों के साथ करें। ठंड से बचना चाहते हैं तो गोवा के बीच आपके लिए बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट रहेंगे।
Credit: Zoom
केरल में आपको उत्तरी भारत की कड़ाके की ठंड से राहत मिलेगी। यहां आप फोर्ट कोच्ची, अलपुज्जा, पेरियार आदि जगह का प्लान कर सकते हैं।
Credit: Istock
बीच डेस्टिनेशन पसंद हैं तो दिसंबर में अंडमान का टूर भी प्लान कर सकते हैं।
Credit: YouTube
सफेद नमक का रेगिस्तान भी आपकी दिसंबर की छुट्टियों के लिए मुफीद जगह है। रण फेस्टिवल के अलावा म्यूजियम, कुजीन को भी भरपूर एंजॉय कर सकते हैं।
Credit: Istock
जयपुर, जोधपुर, उदयपुर जैसे राजस्थान के पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट्स की सैर भी दिसंबर में की जा सकती है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स