May 28, 2022
By: Saket BaghelXiaomi ने भारत में Mi 11X Pro स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया था।
Credit: Xiaomi
लॉन्च के वक्त Mi 11X Pro के 8GB 128GB वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये और 8GB 256GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये रखी गई थी।
Credit: Xiaomi
अब कीमत में कटौती के बाद 8GB 128GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये और 8GB 256GB वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये हो गई है। नई कीमत को कंपनी की वेबसाइट और Amazon पर देखा जा सकता है।
Credit: Xiaomi
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD (1,080x2,400 पिक्सल) E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
Credit: Xiaomi
इस फोन में 8GB तक रैम के साथ Snapdragon 888 प्रोसेसर मौजूद है।
Credit: Xiaomi
इसकी बैटरी 4,520mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
Credit: Xiaomi
इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है।
Credit: Xiaomi
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 20MP का कैमरा मिलता है।
Credit: Xiaomi
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, डुअल-बैंड Wi-Fi, Wi-Fi 6e, ब्लूटूथ v5.2, GPS, A-GPS, NavIC सपोर्ट और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।
Credit: Xiaomi
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स