Jul 28, 2022
By: Saket Baghelबीते कुछ सालों में फेसबुक की पॉपुलैरिटी थोड़ी घटी है और उसकी जगह इंस्टाग्राम ने ले ली है।
Credit: UnSplash
इंस्टाग्राम अब केवल फोटोशेयरिंग ऐप नहीं रहा। बल्कि अब यहां वीडियोज शेयर कर पैसे कमाने का जरिया भी बन गया है।
Credit: UnSplash
कमाई के लिए आपके पास भारी संख्या में फॉलोअर्स होने भी जरूरी हैं। आप जितने पॉपुलर होंगे उतने ही आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे। ऐसे में आपकी कमाई भी बढ़ेगी।
Credit: UnSplash
हम यहां आपको इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।
Credit: UnSplash
अगर आप इंस्टाग्राम पर एक हफ्ते में एक बार या महीने में एक बार फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं तो इस आदत को तुरंत बदल लें। अगर आप फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो रोजाना कुछ कंटेंट जरूर अपलोड करें।
Credit: UnSplash
इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अच्छा कंटेंट पोस्ट करना बहुत जरूरी होता है। फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए आपको अच्छे फोटोज और वीडियोज पोस्ट करने होंगे। साथ ही ये कंटेंट दूसरों से जितना अलग होगा आपको उतनी ही लोकप्रियता मिलेगी।
Credit: UnSplash
आपके फोटोज-वीडियोज फैन्स कमेंट्स करतें हैं उन्हें इग्नोर ना करें। ऑडियंस को इंगेज रखने के लिए उनके कमेंट्स पर रिप्लाई करना उनसे बात करना काफी जरूरी होता है। ऐसे में जितना संभव हो उतना ऑडियंस के कमेंट्स पर रिप्लाई करें।
Credit: UnSplash
सुनिश्चित करें कि आपके इंस्टाग्राम पोस्ट पर संबंधित हैशटैग जरूर हों। कोशिश करें कि ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर कंटेंट क्रिएट करें और संबंधित हैशटैग का इस्तेमाल करें। ये हैशटैग्स आपके पोस्ट को वायरल करने और फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद करते हैं।
Credit: UnSplash
वीडियो या फोटो अपलोड करते समय अच्छा सा कैप्शन दें। ध्यान रहे कि कैप्शन शॉर्ट और कैची हो। कैप्शन कंटेंट से मिलता-जुलता हो तो ज्यादा बेहतर है।
Credit: UnSplash
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स