May 29, 2022
By: Saket Baghelस्मार्टफोन्स आजकल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं।
Credit: Unsplash
चाहे फोटोग्राफी करनी हो या पेमेंट। ऑनलाइन पढ़ाई करनी हो या मूवी देखना हो। हर जगह फोन का महत्व बढ़ गया है।
Credit: Unsplash
लेकिन, अक्सर यूजर्स ऐसी छोटी-मोटी गलतियां कर बैठते हैं जो फोन को और डेटा को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
Credit: Unsplash
अगर आप स्मार्टफोन चलाते हैं तो हम आपको यहां उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए।
Credit: Unsplash
कुछ यूजर्स को ये गलत फहमी रहती है कि सभी चार्जर एक जैसे होते हैं। उन्हें लगता है कि अगर केबल उनके फोन में फिट हो गया तो ये सही है। लेकिन, सही चार्जर इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है। सस्ते और लोकल चार्जर इस्तेमाल करने से ना सिर्फ आग लगने और शॉर्ट सर्किट का डर होता है बल्कि इससे फोन की सेहत पर भी असर पड़ता है।
Credit: Unsplash
हमेशा अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें। प्ले स्टोर पर ना मिलने पर बाकी सोर्सेज पर ऐप को ना खोजें। क्योंकि, अनऑफिशियल सोर्सेज या थर्ड पार्टी ऐप स्टोर्स से ऐप डाउनलोड करने पर आपके फोन में मैलवेयर और खतरनाक वायरस एंटर कर सकते हैं।
Credit: Unsplash
स्मार्टफोन कंपनियां फोन्स के सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स जारी करती रहती हैं। इन अपडेट्स में कई नए फीचर्स रहते हैं। साथ ही बग फिक्सेस भी रहते हैं। जो आपकी फोन की सिक्योरिटी के लिए जरूरी होते हैं।
Credit: Unsplash
कई बार आपको आपके फोन में किसी स्पेसिफिक ऐप के लिए नोटिफिकेशन दिखाई देता होगा, जिसमें सॉफ्टवेयर अपडेट लिखा होता होगा। ये अपडेट्स ऐप्स के लिए जरूरी होते हैं। ताकी आपके फोन में ऐप स्मूद और सिक्योर तरीके से चलें।
Credit: Unsplash
पब्लिक WiFi नेटवर्क एक्सेस करने के लिए सस्ते और आसान होते हैं। लेकिन, ऐसे नेटवर्क्स सिक्योरिटी के लिए बड़ा खतरा होते हैं। क्योंकि, सेम नेटवर्क से कनेक्टेड हैकर्स आसानी से इस नेटवर्क में भेजी गई जानकारियों को देख सकते हैं। ऐसे में हैकर्स जानकारियों को चुरा सकते हैं और किसी डिवाइस को रिमोटली एक्सेस कर सकते हैं।
Credit: Unsplash
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स