Jul 30, 2022
आपने कई बार स्मार्टफोन ब्लास्ट होने की घटनाएं सुनी होगी। ये घटनाएं बैटरी फटने की वजह से होती हैं।
Credit: iStock
बैटरी फटने की घटना सिर्फ सस्ते ब्रैंड के फोन्स के साथ ही नहीं बड़े ब्रैंड के फोन्स के साथ भी होती रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो ऐसी घटनाओं से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आइए जानते हैं इस बारे में।
Credit: iStock
फोन के फटने की मुख्य वजह मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट होती है। हैंडसेट में इस्तेमाल की जाने वाली लिथियम आयन बैटरी को ग्राहकों तक पहुंचाने से पहले अच्छे से टेस्ट करना जरूरी होता है। गलत कंपोनेंट के इस्तेमाल या असेंबली लाइन में किसी भी तरह की गड़बड़ी फोन के फटने की वजह बन सकती है। ऐसा आमतौर पर तब होता है जब बैटरी के अंदर मौजूद सेल्स क्रिटिकल टेम्परेचर तक पहुंच जाते हैं।
Credit: iStock
बैटरी के फटने की दूसरी वजह बैटरी की फिजिकल कंडीशन हो सकती है। जैसे अगर कभी फोन गिर जाए तो संभव है कि इससे बैटरी डैमेज हो सकता है। इससे बैटरी को मैकेनिकल तौर पर नुकसान पहुंच सकता है। साथ ही बैटरी का केमिकल स्ट्रक्चर भी चेंज हो सकता है। फिर इससे शार्ट सर्किट और ओवरहिटिंग की समस्या होने लगती है। बैटरी डैमेज होने के बाद आमतौर पर फुल जाती है। ऐसे में इसे चेंज करने में ही भलाई है।
Credit: iStock
ये एक साधारण गलती है जो हमलोग आमतौर पर करते हैं। कंपनी के दिए गए चार्जर के अलावा दूसरे चार्जर से फोन को चार्ज करना हानिकारक हो सकता है। ऐसे चार्जर फोन के स्पेसिफिकेशन्स को मैच नहीं करते। किसी सस्ते या अनसर्टिफाइड चार्जर को इस्तेमाल करने से फोन ओवरहीट हो सकता है। साथ ही ये इंटरनल कंपोनेंट को डैमेज भी कर सकता है। ऐसे में बैटरी फटने की घटना हो सकती है।
Credit: iStock
बैटरी के ओवरहीट होने की एक बड़ी वजह ओवरनाइट चार्जिंग भी हो सकती है। ज्यादातर लोग सोने के समय आमतौर पर फोन को चार्जिंग में लगा देते हैं। ओवरचार्जिंग से ओवरहीटिंग से समस्या खड़ी होती है। ऐसे में फोन ब्लास्ट हो सकता है। ज्यादातर फोन्स आजकल ऐसे चिप के साथ आते हैं जो फोन को 100 प्रतिशत चार्जिंग पर रोक देते हैं। लेकिन, जरूरी नहीं है कि आपके फोन में भी ये फीचर हो।
Credit: iStock
प्रोसेसर भी फोन के हीट होने की वजह बन सकता है। पावरफुल प्रोसेसर्स में भी मल्टीटास्किंग या हेवी ग्राफिक्स वाले गेम खेलने पर हिटिंग की दिक्कत होने लगती है। कंपनियां इसके लिए आजकल थर्मल लॉक फीचर या थर्मल पेस्ट का उपयोग करती हैं। लेकिन, कई बार ऐसा नहीं भी होता है। अगर थर्मल लॉक फेल हुआ तो फोन ब्लास्ट हो सकता है।
Credit: iStock
इसी तरह फोन के डायरेक्ट सनलाइट में रहने या बैटरी के पानी के कॉन्टैक्ट में आने से भी ऐसी घटनाएं हो सकती है।
Credit: iStock
इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है। ऐसे में बचने के लिए ऊपर बताई गई गलतियां ना करें और बैटरी के डैमेज हो जाने या स्वेल हो जाने की स्थिति में इसे बदल दें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More