Jul 20, 2022
By: Saket BaghelOppo Pad Air को भारत में हाल में लॉन्च कर दिया गया है। नए टैबलेट को Oppo Reno 8 Series के साथ लॉन्च किया गया है।
Credit: Oppo
Oppo Pad Air के 4GB 64GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 4GB 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है।
Credit: Oppo
इस टैबलेट को सिंगल ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इसे 25 जुलाई से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।
Credit: Oppo
ये नया टैबलेट एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है।
Credit: Oppo
इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 2,000x1,200 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 10.36-इंच डिस्प्ले दिया गया है।
Credit: Oppo
ओप्पो के इस नए टैबलेट में Adreno 610 GPU के साथ ऑक्टा-कोर 6nm Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है।
Credit: Oppo
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 8MP का सिंगल कैमरा मौजूद है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए यहां 5MP का कैमरा दिया गया है।
Credit: Oppo
Oppo Pad Air की बैटरी 7,100mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में इससे 15 घंटे तक वीडियो कॉलिंग की जा सकती है।
Credit: Oppo
Oppo Pad Air में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ क्वॉड स्पीकर्स दिए गए हैं।
Credit: Oppo
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स