Aug 6, 2022

​OnePlus का सस्ता 5G फोन मिल रहा है और भी सस्ते में

Medha Chawla

​ये है स्मार्टफोन

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को इस साल भारत में अप्रैल में लॉन्च किया गया था।

Credit: OnePlus

​इतनी थी कीमत

ये कंपनी भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। लॉन्च के वक्त इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये रखी गई थी। हालांकि, अभी इस पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Credit: OnePlus

​चल रही है सेल

Amazon पर ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल चल रही है। इसी में OnePlus Nord CE 2 Lite 5G पर छूट दी जा रही है।

Credit: OnePlus

​अब इतने में खरीदें

ये स्मार्टफोन 6GB + 128GB और 8GB + 1286GB वेरिएंट में आता है। इन वेरिएंट्स को क्रमश: 19,999 रुपये और 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अभी बेस वेरिएंट की बिक्री 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 18,999 रुपये में हो रही है।

Credit: OnePlus

​साथ है बैंक ऑफर

ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। ऐसे में फोन की प्रभावी कीमत 17,999 रुपये हो जाएगी।

Credit: OnePlus

​कलर ऑप्शन्स

ये फोन ब्लैक और ब्लू वाले दो वेरिएंट में आता है।

Credit: OnePlus

​प्रोसेसर

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर Snapdragon 695 प्रोसेसर मौजूद है।

Credit: OnePlus

You may also like

20 हजार से कम के इन फोन्स में मिलता है अ...
20 हजार के अंदर खरीदने के लिए ये हैं बेस...

​कैमरा

फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। साथ ही इसमें 2MP के दौ और कैमरे भी दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है।

Credit: OnePlus

बैटरी

इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है।

Credit: OnePlus

Thanks For Reading!

Next: 20 हजार से कम के इन फोन्स में मिलता है अच्छा कैमरा