Jun 4, 2022
By: Saket BaghelOnePlus 8T 5G की कीमत में कटौती की गई है। इस फोन को साल 2020 में भारत में लॉन्च किया गया था।
Credit: OnePlus-India
लॉन्च के वक्त इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 42,999 रुपये रखी गई थी। पिछले साल इस फोन की कीमत 4,000 रुपये तक घटा दी गई थी। इससे इसकी शुरुआती कीमत 38,999 रुपये हो गई थी।
Credit: OnePlus-India
अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 10,000 रुपये की बड़ी कटौती कर दी है। ऐसे में अब इस स्मार्टफोन को 30,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
Credit: OnePlus-India
कीमत में कटौती के बाद अब OnePlus 8T 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये और 12GB 256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये हो गई है। नई कीमत को कंपनी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
Credit: OnePlus-India
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OxygenOS 11 पर चलता है।
Credit: OnePlus-India
इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल-HD (1,080x2,400 पिक्सल) Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
Credit: OnePlus-India
इस फोन में 12GB तक LPDDR4X रैम और Adreno 650 GPU के साथ Snapdragon 865 प्रोसेसर मिलता है।
Credit: OnePlus-India
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 16MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 2MP मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 16MP कैमरा मिलता है।
Credit: OnePlus-India
OnePlus 8T की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
Credit: OnePlus-India
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स