Jun 14, 2022
By: Saket BaghelNoise Colorfit Pulse Buzz स्मार्टवॉच को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है।
Credit: Noise
Noise Colorfit Pulse Buzz की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे अमेजन और कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Credit: Noise
इस नई स्मार्टवॉच को शैंपेन ग्रे, इलेक्ट्रिक ब्लू, जेट ब्लैक, ऑलिव ग्रीन और रोज पिंक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Credit: Noise
इस स्मार्टवॉच में 150 कस्टमाइजेबल फेस और 240x280 रेजोल्यूशन के साथ 1.69-inch TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है।
Credit: Noise
इस स्मार्टवॉच की खास बात इसमें दिया गया ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर है। इससे यूजर्स वॉच से ही कॉल्स को आंसर कर सकते हैं और कॉन्टैक्ट्स को स्टोर भी कर सकते हैं।
Credit: Noise
Noise Colorfit Pulse Buzz में 60 स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट भी दिया गया है। इन मोड्स में साइकिलिंग, हाइकिंग, इनडोर स्पोर्ट्स, आउटडोर स्पोर्ट्स और रनिंग आदि शामिल हैं।
Credit: Noise
हेल्थ बेस्ड फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर, स्ट्रेस मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर दिया गया है।
Credit: Noise
साथ ही इसमें SMS क्विक रिप्लाई, रिमाइंडर और वेदर फोरकास्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Credit: Noise
इस स्मार्टवॉच की बैटरी 230mAh की है और सिंगल चार्ज में इसे 7 दिन तक चलाया जा सकेगा। ये वॉच एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल है।
Credit: Noise
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स